Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज है. पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली की बात करें तो यहां सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. वहीं बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है. सवाल यह है कि क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी पर भारी पड़ेगी या बीजेपी एक बार फिर जीत का परचम लहराने में सफल होगी. India TV-CNX के सर्वे से जानते हैं दिल्ली में कैसा हो सकता है चुनावी परिणाम.


India TV-CNX के सर्वे के मुताबिक, एक बार फिर सातों सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है. हालांकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर इस बार चुनावी मैदान में हैं. इसके बावजूद बीजेपी सातों सीटें जीतती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, आप-कांग्रेस गठबंधन को झटका लग सकता है. यहां पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सातों सीटों पर जीत का परचम लहराया था. 


बीजेपी ने इस बार बदले उम्मीदवार


यदि आप उत्तर -पूर्वी दिल्ली को छोड़ दें, जहां से मनोज तिवारी की सीट है वह बची हुई है इसमें बदलाव नहीं किया गया है. इसे फिर से रिपीट किया गया है. बाकि नई दिल्ली में बदलाव किया गया है. मीनाक्षी लेखी का टिकट काटते हुए यहां से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. 


दक्षिण दिल्ली में बदलाव किया गया है. हर बार रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार लेकिन उन्हें चुनावी मैदान में न उतार कर रामवीर बिधूड़ी को चुनाव में उतारा गया है. चांदनी चौक में बदलाव किया गया है, यहां से डॉ हर्षवर्धन चुनाव लड़ करते थे, उनका टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है.


दिल्ली की सात सीटें


नई दिल्ली, चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली शामिल है.


इसे भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में महिलाओं को कब से हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये? मंत्री आतिशी ने बताया