दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार, किसे कितनी सीटें?
Delhi Politics: दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में यहां की सीटों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी है. इस बीच सूत्रों ने सीटों की शेयरिंग को लेकर दावा किया है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच दिल्ली में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो गया. सूत्रों ने बताया कि आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A alliance) में शामिल दोनों दलों के बीच दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सीट शेयरिंग (Seat Sharing Formula) की बात कई सप्ताह से चल रही थी. हालांकि, इस मसले पर अभी किसी पार्टी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
आम आदमी पार्टी का इंडिया गठबंधन में शामिल होने के समय से दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही थी. इसको लेकर कई राउंड की बातचीत हुई. इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की. माना गया कि इस दौरान इन नेताओं ने सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की. इसके बाद कांग्रेस और आप ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर भी गठबंधन किया.
2014-2019 में बीजेपी को सभी सीटों पर मिली थी जीत
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. साल 2014 और 2019 में दिल्ली की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. साल 2019 अकेले बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 56 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं का समर्थन मिला था. पांच साल पहले लोकसभा चुनाव में दिल्ली कांग्रेस को आम आमदी पार्टी से ज्यादा वोट मिले थे. कांग्रेस बीजेपी के बाद दूसरी नंबर पर रही थी.
कांग्रेस को 2019 में 22.5 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला था. जबकि आम आमदी पार्टी को 18.1 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला था. वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46.4 फीसदी वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी को 32.92 प्रतिश और कांग्रेस को 15.15 फीसदी वोट मिले थे.
Rajya Sabha News: स्वाति मालीवाल ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ, बजट के सवाल पर दिया ये जवाब