Delhi News:  आम आदमी पार्टी (AAP) की घड़ोली से पार्षद प्रियंका गौतम (Priyanka Gautam) ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली. प्रियंका के अलावा दक्षिण पूर्व दिल्ली के पूर्व पार्षद धरमवीर सिंह और गुज्जर समुदाय के एक और नेता ने भी बीजेपी ज्वाइन की. उन्हें केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रियंका ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जाटव समुदाय के लिए कोई सम्मान नहीं है.


 हर्ष मल्होत्रा ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली के पास एक ऐसे सीएम थे जिन्होंने कहा था कि कभी राजनीति में नहीं आऊंगा. राजनीति में आने के बाद उन्होंने शपथ ली कि बंगला, सुरक्षा और आधिकारिक बंगले जैसी लग्जरी नहीं लूंगा. हालांकि, उन्होंने अपने लिए एक महल बनवाया और दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया. उन्होंने आगे महिलाओं के साथ किए वादे पूरा ना करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की. उन्होंने पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने का वादा ना करने का हवाला देते हुए यह बात कही.






संजीवनी योजना के जरिए जनता का शोषण कर रही आप - हर्ष मल्होत्रा


हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस बात को दो साल होने जा रहे हैं लेकिन पंजाब में सरकार बनने के बाद भी वहां की महिलाओं को एक रुपया नहीं मिला है. मल्होत्रा ने आप सरकार पर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के जरिए जनता का षोषण करने का आरोप लगाया.


प्रियंका गौतम ने कहा कि उन्होंने नई उम्मीद से आप ज्वाइन की थी लेकिन उन्हें पता चला कि आप में जाटव समुदाय का कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए जाटव समुदाय और बीआर अंबेडकर के समर्थकों का शोषण करने का आरोप लगाया.


उधर, हर्ष मल्होत्रा ने कार्य़क्रम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, '' नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर, आम आदमी पार्टी की पार्षद बहन प्रियंका गौतम जी अपने साथ अनेक पदाधिकारियों के साथ आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी में लोगों का दम घुट रहा है और उन्हें अपनी आवाज़ दबती हुई महसूस हो रही है/ बेहतर नेतृत्व और जनहित नीतियों के लिये भाजपा ही समाधान है. ''


ये भी पढ़ें- 'खुलेआम लोगों को पैसे बांट रही बीजेपी...', दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा पर साधा निशाना