AAP Councillors Joins BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच पार्षदों के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी दोनों ही विपक्षी दल कांग्रेस और आप (AAP) के निशाने पर आ गयी है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की सेंधमारी की राजनीति करार दिया तो वहीं आम आदमी पार्टी के संदीप पाठक और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इसे लेकर खरी-खोटी सुनाई है. आप नेताओं ने एमसीडी चुनाव (MCD Election) के बाद उन्हें दरकिनार किये जाने की बात कही. 


इन दावों पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप नेतृत्व अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठा है और उसी के चलते आज पार्टी के दो सांसदों संदीप पाठक एवं संजय सिंह ने पार्टी छोड़ने वाले विधायकों, पार्षदों एवं अन्य नेताओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.


'बर्बादी की बददुआ देने तक गिर गये हैं AAP नेता'
प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव से अब तक दो विधायकों और सात पार्षदों के दिल्ली में पार्टी छोड़ने से दिल्ली नगर निगम में आप का सत्ता समीकरण इतना बिगड़ गया है कि अब आप के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ने वालों की राजनीतिक यात्रा समाप्त होने की, उनकी राजनीतिक बर्बादी की बात कर रहे हैं.''


'इस कारण छोड़ रहे पार्टी'
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप नेताओं को समझना चाहिए की ये विधायक-पार्षद, अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक परिवर्तन के दिखाये सपनों के छलावे से आप से जुड़े थे. बाद में उनका मोह भंग हो गया.


'कोसने की जगह बेहतर होगा सोचना'
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पार्टी छोड़ चुके पार्षद एवं विधायकों को कोसने की जगह बेहतर होगा संदीप पाठक और संजय सिंह सोचें कि आखिर क्यों बीते सप्ताह दिल्ली नगर निगम बैठक में तीन पार्षदों प्रीति, नरेंद्र कुमार गिरसा और अलका धींगरा ने पार्टी नेतृत्व का खुला विरोध किया.


ये भी पढ़ें: 'दिल्ली के हर संकट के पीछे BJP के एलजी', सौरभ भारद्वाज का विनय सक्सेना पर बड़ा आरोप