Delhi News: भारत की राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मलेन (G20 Summit 2023) की सफलता के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj ) ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि यह आयोजन बहुत अच्छा रहा, लेकिन 3200 करोड़ रुपये खर्च कर ऐसा भारत मंडपम तैयार किया गया, जहां बारिश होने पर पानी लबालब भर जाता है. भारत मंडपम जैसे ऐतिहासिक भवन को बनाने में बेसिक इंजीनियरिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. इसके लिए दोषियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.


कांग्रेस को ऐतराज जताने का हक नहीं


जी20 सम्मेलन के दौरान डिनर पार्टी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शामिल होने पर कांग्रेस की नाराजगी के जवाब में  उन्होंने कहा कि यह उनकी समझ हो सकती है. डिनर पार्टी में हिमाचल प्रदेश के सीएम भी शामिल हुए थे. जी20 पूरे भारत का कार्यक्रम था. राष्ट्रपति ने सभी प्रदेशों के सीएम को बुलाया था. ऐसे में कांग्रेस के ऐतराज को सही नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन राज्यसभा में विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर पार्टी में न बुलाने की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. आप नेता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे एक दलित हैं. एक दलित को डिनर पार्टी में ना बुलाना छोटी मानसिकता का प्रतीक है. बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इससे बचना चाहिए था. 


3200 करोड़ खर्च के बावजूद जलभराव क्यों?


सौरभ भारद्वाज ने सवाल-जवाब के क्रम में कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि जी20 का आयोजन बहुत अच्छा था, लेकिन भारत मंडपम में 3200 करोड रुपए खर्च के बावजूद बारिश होने पर जलभराव की स्थिति पैदा होना अपने आप में बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि भारत मंडपम को बनाने के दौरान बेसिक इंजीनियरिंग थ्योरी तक का ख्याल नहीं रखा गया. इसके लिए कोन अधिकारी और ठेकदार दोषी है, इसकी भी पहचान होनी चाहिए.


चुनावी मुद्दा बनाने पर देना पड़ेगा जवाब


बीजेपी द्वारा जी20 सम्मेलन को चुनावी मुद्दा बनाने पर इंडिया की प्रतिक्रिया को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनावी मुद्दा तब बनता है जब जनता उस मुद्दे को माने. ऐसा होने पर बीजेपी को दिल्ली के गरीब आदमी को बताना पड़ेगा कि जी-20 से उसकी जेब में क्या गया, क्या इससे उसके बेटे की पढ़ाई में फर्क आएगा, गरीब आदमी की थाली में क्या दाल और चावल बढ़ेगा? ये लोग जरूर कह सकते हैं कि हमने चांदी की थाली पर मिलेट्स परोसे. मगर, इन्हें गरीब आदमी को बताना पड़ेगा कि उसकी जो स्टील की थाली है, उसके अंदर उसे सोने और चांदी की थाली से क्या मिलेगा?