कांग्रेस के फैसले पर AAP का पलटवार, बताया- कांग्रेस क्यों BJP को एमसीडी में पहुंचाना चाहती है लाभ?
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में आप के पास बहुमत है, लेकिन दल बदल कानून लागू न होने के कारण आप नेताओं को आशंका है कि बीजेपी उनके पार्षदों को कहीं तोड़ न ले.
MCD Mayor Election Update: दिल्ली नगर निगम के सिविल सेंटर में मंगलवार सुबह 11 बजे से नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है. शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चयन करने के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच दिल्ली कांग्रेस ने वोटिंग से बाहर रहने का फैसला लिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि वे शपथ समारोह के लिए सदन में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन जैसा कि पार्टी द्वारा तय किया गया है कि मेयर चुनाव में कोई पार्टी का कोई भी पार्षद हिस्सा नहीं लेगा. कांग्रेस के इस रुख के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने पांच जनवरी को अखिल भारतयी कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक डॉ. अजोय कुमार और बीपी सिंह ने पार्टी के सभी पार्षदों के साथ एक विशेष बैठक की थी. बैठक में फैसला लिया गया था कि पार्टी के सभी पार्षद मेयर पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. अगर कोई भी पार्षद इस फैसले के खिलाफ जाता है तो पार्टी उसे अनुशासनहीता मानेगी. पार्टी आज भी अपने उसी फैसले पर कायम है. पार्टी की ओर से ये भी कहा गया है कि पार्टी किसी दल का समर्थन नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी एमसीडी में जनता के हितों और अधिकारियों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी की मिलीजुली सत्ता की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.कांग्रेस पार्टी हमेशा से बीजेपी और आप की एक तरफा सोच के खिलाफ आवाज उठाती रही है.
फैसले खिलाफ जाने को पार्टी मानेगी अनुशासनहीनता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौेधरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एमसीडी में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर कहा है कि वे शपथ समारोह के लिए सदन में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन जैसा कि पार्टी द्वारा तय किया गया है कि मेयर, उप महापौर और स्थायी समिति के मतदान में कोई नगरपालिका पार्षद हिस्सा नहीं लेगा. ऐसा करना पार्टी के खिलाफ माना जाएगा.
कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब
उनके इस ट्वीट के बाद आप नेता आदिल अहमद खान ने ट्विटकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. आप नेता आदिल खान ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम मेयर पद के चुनाव में कांग्रेस ने मतदान से दूर रहकर बीजेपी को जिताने का फैसला लिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि एक सप्ताह पहले चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव एक वोट से बीजेपी जीत गई. ऐसा इसलिए संभव हुआ कि कांग्रेस पार्टी के 6 पार्षदों ने चुनाव से दूर रहने का फैसला लिया था. कहीं एमसीडी में भी कांग्रेस की मंशा वही तो नहीं है. आदिल का कहना है कि हमरे पास बहुमत है, इसलिए कांग्रेस के फैसले से मेयर चुनाव के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस रुख से उसकी मानसिकता जगजाहिर को गई है.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में पार्षदों की कुल संख्या 250 है. आप के 134 प्रत्याशी जीतकर एमसीडी पहुंचे हैं. बीजेपी के 104 प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब हुए. निगम में काग्रेस के 9 पार्षद हैं. जबकि तीन निर्दलीय पार्षद भी जीत हासिल करने में सफल हुए थे. इस लिहाज से देखें तो मेयर पर आप प्रत्याशी की जीत तय है. इसके बावजूद आप नेताओं को आशंका है कि बीजेपी आप के पार्षदों को तोड़कर कोई खेल न कर दे. चूंकि, मेयर चुनाव में दल बदल कानून लागू नहीं होता है, इसलिए आप नेता बीजेपी की रणनीति को लेकर सशंकित हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election LIVE: दो मिनट ब्रेक के बाद शुरू होगा मेयर का चुनाव, सभी पार्षदों की शपथ पूरी