Delhi News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच अलग-अलग मसलों पर लंबे अरसे से सियासी जंग जारी है. इस बीच ईडी ने दावा किया है कि उसने दिल्ली शाराब घोटाला मामले में 52.24 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. ये संपत्ति मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा के हैं. ईडी के इस दावे के बाद आप नेता दिलीप पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि तकरीबन एक साल पहले यानी जून 2022 में ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ खबर प्लांट करना शुरू किया था, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी को सत्येंद्र जैन की तरह सिसोदिया मामले में भी मुंह की खानी पड़ेगी.
आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि सिसोदिया से जुड़े मामले को ईडी ठीक उसी प्रकार एक साल पहले से प्लांट कराई और रेड किया जैसे सत्येंद्र जैन के घर में रेड करने के बाद किया था. सत्येंद्र जैन के मामले में खबर यह प्लांट कराई गई थी कि सत्येंद्र जैन और अन्य के घर से 2.85 करोड़ रुपए मिले, लेकिन सच क्या निकला? सच यह निकला कि कागज पर 2.79 लाख रुपए सामने आये. ये पैसे अकाउंटेड थे, जो जांच एजेंसियों को बाद में लौटाने पड़े. ईडी वाले अब मनीष सिसोदिया के साथ भी वही कर रहे हैं. इस मामले में भी उन्हें जब्त पैसे लौटाने होंगे. इस मामले में भी जांच एजेंसियों को वहीं करना पड़ेगा जो जैन के मामले में उन्होंने किया.
दूसरी तरफ आप सांसद संजय सिंह ने ईडी की ओर से संपत्ति जब्त करने के मामले में ईडी के दावों पर कहा कि उसका जिक्र मनीष सिसोदिया साल 2020 के चुनावी हलफनामे में ही कर चुके हैं. वह अपने हलफनामे में बता चुके हैं कि उनके पास 5 लाख और 65 लाख रुपए के एक-एक Flats हैं. उस समय दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी नहीं आई थी. संजय सिंह ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए आगे कहा कि भले ही आपने आपने हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले अजीत पंवार, छगन भुजबल और हसन मुशरिफ को सरकार में शामिल कर लिया, लेकिन लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ झूठे मुकदमे करने के बाद भी आप दिल्ली और पंजाब में सफल नहीं हो पाएंगे.
सिसोदिया को बदनाम करने की साजिश
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठ फैलाकर और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आतिशी का यह बयान सिसोदिया पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है. ईडी ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले (Delhi Liquor Scam News) में उसने बैंक में जमा 11.49 लाख रुपये के अलावा सिसोदिया और उनके पत्नी के स्वामित्व वाली दो अचल संपत्तियों को जब्त किया है. इसके जवाब में आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक सिसोदिया के पास 81 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Delhi IGI Airport: IGI एयरपोर्ट का एलिवेटेड टैक्सी-वे तैयार, एक साथ दुनियां के 2 बड़े विमानों की आवाजाही संभव