Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के खिलाफ हाल ही में चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें गंभीर आरोप लगाए गए है. इन एफआईआर में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक सामग्री फैलाने और संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप शामिल है.
आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज
पहली एफआईआर के मुताबिक, AAP ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट और एनिमेटेड सामग्री साझा की. इन पोस्ट्स को 'जनभावनाओं को भड़काने' के उद्देश्य से डिजाइन किया गया बताया गया है. पार्टी पर BNS और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छवि खराब करने का लगा आरोप
दूसरी एफआईआर में AAP पर आरोप है कि उन्होंने गृह मंत्री की मॉर्फ की गई आवाज़ का इस्तेमाल करते हुए भ्रामक सामग्री पोस्ट की. ये पोस्ट धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने और गृह मंत्री की छवि खराब करने के लिए तैयार की गई थी.
सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप
तीसरी एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि AAP ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मॉर्फ की गई तस्वीरें और गलत सूचनाएं प्रसारित की. ये सामग्री 'सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने' और प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से साझा की गई थी.
चौथी एफआईआर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राम गुप्ता पर प्रधानमंत्री के आवास को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है. पोस्ट में कहा था गया कि प्रधानमंत्री आवास का नवीनीकरण 2,700 करोड़ रुपये में हुआ है. एफआईआर में इस दावे को पूरी तरह से झूठा और जनता को गुमराह करने वाला बताया गया है.
दिल्ली में जारी है पोस्टर वार
गौरतलब है कि चुनावी माहौल में एक दूसरे पर निशाना साधते के लिए राजनीतिक दल इंटरनेट से लेकर पोस्टर बैनर तक का सहारा ले रहे हैं. आप के एक और पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा और सांसद और केंद्रीय मंत्रियों पर फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए.
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया वोटर्स को लुभाने का आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी धन और सोने की जंजीर बांट रही है. हालांकि, बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें मनगढ़ंत बताया और कहा कि यह केजरीवाल की हताशा को दर्शाते हैं.
यह भी पढ़ें: WATCH: 'ए राजा जी, फिर से...' AAP ने भोजपुरी में लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग