Delhi News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के ओएसडी और उनके करीबियों के घर पर ईडी ने आज छापा मारा है. ईडी की रेड को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि, 'ये तो इनका रोज का काम है, जो भी केंद्र सरकार के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं उनके खिलाफ ये इसी तरह का काम करवाते रहते हैं.' 


बता दें कि, ईडी ने मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, ओएसडी आशीष वर्मा और मुख्यमंत्री के करीबी विजय भाटिया के नेहरू नगर निवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी किस मामले में आशीष वर्मा के घर पर छापा मारा है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल मामले में ही ईडी सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के घर जांच के लिए पहुंची है. 


'वैज्ञानिकों के साथ पूरे देश की शुभकामनाएं'


वहीं सौरभ भारद्वाज ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की कामना की है और वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी है.सौरभ भारद्वाज ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर कहा कि, 'देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया के अंदर अपना नाम किया है. वैज्ञानिकों के साथ पूरे देश की शुभकामनाएं हैं. जब सफल नहीं हुए थे तब भी हमारी उनके साथ शुभकामनाएं थी क्योंकि जब असफलता आती है तभी सफलता भी मिलती है.'


देशभर में हो रहा हवन पूजन


बता दें कि, 14 जुलाई को 3 बजकर 35 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया चंद्रयान-3 आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करेगा. लैंडिंग होते ही यह 41 दिन में 3.84 लाख किमी का सफर तय कर नया इतिहास लिखेगा. ऐसे में चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग से पहले देशभर से तमाम राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. वहीं मिशन की सफलता के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जगह-जगह पर हवन कराए जा रहे हैं.



यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: 'सिसोदिया की तारीफ के पीछे केजरीवाल का डर', BJP स्टेट चीफ बोले- 'जेल में मनीष कहीं उनके राज...'