Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सियासी सरगर्मी पिछले कुछ समय से चरम पर है. इस क्रम में राजनीतिक दलों के बीच विरोधी दलों के प्रभावी नेताओं को अपने पाले में करने का सिलसिला भी अभी से शुरू हो गया है. ऐसा कर सियासी दलों के नेता राजधानी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में नार्थ ईस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के गाजीपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन और आम आदमी पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिल झा ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ BJP का दामन थाम लिया है.


दिल्ली भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले आप के दोनों नेताओं को सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक कार्यक्रम में पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया और उनके इस फैसले पर खुशी जाहिर की. इस दौरान बीजेपी के विधायक अजय महावार भी मौजूद रहे. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने कहा की दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में आप के लिए बढ़िया काम किया है, लेकिन अपनी पार्टी से मोहभंग होने पर, इन्होंने बीजेपी का साथ देने की इच्छा जताई है. मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों की वजह से कई लोग अभी भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि गाजीपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष ने बिना लोभ लालच के अपने पद को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है, जिसका हम लोग हार्दिक स्वागत करते हैं. इनके बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी और भी मजबूत होगी.


AAP से मोह भंग


आप से बीजेपी में शामिल गाजीपुर मंडी के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन ने कहा कि जब उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी तो उनकी मुलाकात सीएम अरविंद केजरीवाल से हुई थी. इस दौरान उन्हें ऐसा लगा था कि वो उच्च राजनीतिक और नैतिक मूल्यों वाली पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सीएम केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क महसूस हुआ, जिससे उनका पार्टी से मोह भंग होने लगा. अब सीएम केजरीवाल उन लोगों के साथ हाथ में हाथ डाल कर एकजुट होने की बात कर रहे हैं, जिन्हें कभी वे और संजय सिंह खूब कोसा करते थे. इस घटना के बाद से उन्हें एहसास हो गया है कि वो सही जगह पर नहीं हैं, इसलिए उन्होंने अविलंब अपनी घर वापसी का फैसला लिया और सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष से संपर्क कर संगठन से जोड़ने का निवेदन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मेरे लिए एक परिवार की तरह है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में BJP को 49% मिलेगा वोट, INDIA का बढ़ेगा ग्राफ, CNX सर्वे में आया हैरान करने वाला नतीजा