Delhi Politics: ठेके पर काम कर रहे 50000 कर्मचारियों को AAP सरकार का धोखा, BJP नेता का दावा, कहा- न्याय मिलने तक...
BJP Warn AAP Government: डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ अस्थायी और ठेके पर काम करने वाले 50 हजार कर्मचारियों का आप सरकार शोषण कर रही है.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है. डीटीसी, दिल्ली जल बोर्ड, गेस्ट टीचर्स, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स के साथ चुनावों में किए गए वादों से सरकार पूरी तरह मुकर चुकी है. लाखों कर्मचारियों के शोषण और उनके साथ हुई वादाखिलाफी के विरोध में बीजेपी के सभी विधायक 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के आवास पर धरना देंगे.
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि डीटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ-साथ अस्थाई और ठेके पर काम करने वाले 50 हजार कर्मचारियों का आप सरकार शोषण कर रही है. इसके अलावा 28 हजार रिटायर्ड कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिली है. कर्मचारी पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पिछले महीने की शुरुआत में परिवहन मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया था कि रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. इस समस्या को जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा, लेकिन तब से अब तक सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. कर्मचारियों को फंड न होने की दुहाई दी जा रही है. जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल का चेहरा चमकाने के लिए हर साल 500 करोड़ रुपए से ज्यादा प्रचार पर खर्च किया जा रहा है. डीटीसी में हजारों कर्मचारी अस्थाई रूप से काम कर रहे हैं. इसके अलावा, क्लस्टर बसों में ड्राइवर ठेकेदारी पर काम कर रहे हैं. केजरीवाल ने इन सभी अस्थाई और ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को लिखित में भरोसा दिया था कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उनका वेतन बढ़ाया जाएगा और उन्हें पक्का किया जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के आठ साल बाद भी केजरीवाल बाकी वादों की तरह इस वादे को भी भूल गए.
न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन
शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में भी उनके बारे में झूठ बोलकर सभी को भ्रमित करने की कोशिश की. आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स का वेतन दिल्ली सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन के आधे से भी कम है. इन वर्कर्स ने जब सरकार को वादे की याद दिलाई तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दे दी गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाखों सरकारी कर्मचारियों के साथ हो रही इस ज्यादती को बीजेपी सहन नहीं कर सकती. इसलिए बीजेपी के विधायक इन कर्मचारियों के समर्थन में 7 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर धरना देंगे. जब तक कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक बीजेपी का आन्दोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: BJP जल्द करेगी दिल्ली यूनिट के नई टीम की घोषणा, चुनाव के लिए रखा गया है ये पैमाना