CAG Report: AAP सरकार में कोविड फंड का नहीं हुआ 75 फीसदी भी इस्तेमाल, कैग रिपोर्ट में खुलासा
Delhi CAG Report: दिल्ली की बीजेपी सरकार एक के बाद एक कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश कर रही है. उसने 28 फरवरी को स्वास्थ्य पर रिपोर्ट पेश की है जिसपर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Delhi CAG Report News: कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र की ओर से दिए गए फंड का दिल्ली की तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 75 प्रतिशत भी खर्च नहीं किया था. यह खुलासा स्वास्थ्य पर कैग की रिपोर्ट से सामने आया है. यह रिपोर्ट 28 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में रखी गई थी. केंद्र सरकार ने 787.91 करोड़ रुपये जारी किए थे जबकि आप की सरकार ने केवल 582.84 करोड़ रुपये ही खर्च किए थे.
कैग ने यह भी पाया कि 2016-17 से 2021-22 के बीच केवल तीन नए अस्पताल बनाए गए या फिर उसे एक्सटेंशन किया गया. यह सभी तीन परियोजना उसके पहले के कार्यकाल में शुरू किए गए थे. रिपोर्ट कहता है कि परियोजना को बनाने में छह साल तक का विलंब किया गया और उसकी लागत भी बढ़ा दी गई.
आप अस्पताल के बेड बढ़ाने के वादे नहीं कर पाई पूरी
रिपोर्ट में यह पाया गया है कि अस्पतालों में स्टाफ, बेड और दवाइयों की कमी है. रिपोर्ट कहता है कि 32 हजार नए अस्पताल बेड बनाने की बात बजट में कही गई थी लेकिन इनमें से केवल 4.25 प्रतिशत बेड की ही व्यवस्था की गई है.यह कैग से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट है जिसमें आप सरकार के कामकाज का लेखाजोखा रखा गया है.
इससे पहले आबकारी नीति को लेकर कैग रिपोर्ट पेश की गई थी और उसे विधानसभा के पब्लिक अकाउंट कमिटी को भेज दिया गया है. उधर, आप ये आरोप लगा रही है कि बीजेपी अपनी सरकार की विफलता को छुपाने के लिए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. आप ने कहा कि बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में आई. जनता उनसे वादे पूरे होने का इंतजार कर रही थी जो उसने महिलाओं से किए हैं. लेकिन बीजेपी का असली प्लान क्या है? वे शासन नहीं देना चाहते बल्कि पांच साल केवल आप को गालियां देंगे.
काम की जगह ध्यान भटका रही बीजेपी - आप
आप ने कहा कि बीजेपी की रणनीति साफ है कि काम की जगह ध्यान भटकाओ. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए वे आप पर हमला करेंगे और आप को दोषी ठहराएं. बड़े वादे करेंगे लेकिन उसे लागू करने के लिए उनके पास कोई ठोस योजना नहीं है.
ये भी पढ़ें- Yamuna River: क्यों जहरीली हो रही यमुना? वजह जानकर दिल्ली हाईकोर्ट हैरान, ये है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

