Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के गांवों में विकास को और गति देने का फैसला लिया है. इस रणनीति के तहत 93 करोड़ रुपए की 100 विकास परियोजनाओं को मंजूरी दिल्ली सरकार ने दी है. दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग के दौरान ये फैसले लिए गए.
दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली देहात में सड़कों, नालियों, जल निकासी, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में में किए जाने वाले इन विकास कार्यों में 93 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जिसे तय समय पर पूरा करने के निर्देश बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों को दिए गए हैं.
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. इस बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 93 करोड़ रुपए की 100 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुविधाएं विकसित किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है.
'बड़े गांवों में लगाए जाएंगे 100 बेंच'
मंत्री गोपाल राय ने ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंज़ूरी दी है. छोटे गांवों में 20 बेंच लगाए जाएंगे. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी माध्यम से किया जा रहा है.
दिल्ली के MLA फंड में बढ़ोतरी कितना जायज? बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का AAP सरकार से सवाल