Delhi AAP Protest Against BJP: दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के विरोध में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रभारी और आप सरकार में मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व के पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय का घेराव करेंगे.
आप मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बीजेपी को हिदायत दे कि वो दमनात्मक कार्यवाही बंद करे.
CM को साजिशन करवाया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रभारी और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी वाले फर्जी केस चलाकर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराया है. उन्होंने कहा कि पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया और अब सीएम को जमानत मिलने की संभावना को देखते हुए उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अभी तक सीबीआई सोई हुई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस तानाशाही को नहीं चलने देंगे.
पार्टी के नेताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा CBI-ED का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल जी को साजिशन गिरफ्तार करवाया है, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज BJP के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने में पार्टी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने ये सुरक्षा एहतियातन बढ़ाई है. ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अनहोनी घटना न हो.
Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान लगाने में क्यों विफल रहा IMD?