Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, बीजेपी नेता पहुंचे राजघाट
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेताओं से उलट गुरुवार को बीजेपी नेता राजघाट पहुंचे और वहीं पर दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy) में संजय सिंह (Sanjay Singh) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. बुधवार को आप हेडक्वार्टर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रोटेस्ट किया और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से इस्तीफे की मांग की. गुरुवार को इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी दफ्तर पर हल्ला बोल (AAP Halla Bol against BJP) प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने इस मौके पर बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. वहीं बीजेपी नेता गुरुवार को राजघाट पहुंचे और दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया.
केजरीवाल की लोकप्रियता से खौफ में बीजेपी
गुरुवार को आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के हल्ला बोल प्रदर्शन को गोपाल राय ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है. बीजेपी की तानाशाही का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिस दिन इंडिया गंठबंधन का बेंगलुरु में ऐलान किया उसी दिन केंद्र सरकार ने देश का नाम भारत रखने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है. यहीं वजह है कि वो आप के एक-एक शीर्ष नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है. टीएमसी, एनसीपी, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू सहित अन्य विपक्षी दलों को बीजेपी डराने पर उतारू है. सच यह है कि बीजेपी चुनाव हारने को लेकर अभी से भयभीत है.
गुरुवार को आप के प्रदर्शन में मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, विधायक जरनैल सिंह, अखिलेश पति त्रिपाठी, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर, दिलीप पांडे, राखी बिडलान व अन्य नेता और भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए-संजय सिंह शेर है, संजय सिंह को रिहा करो, बीजेपी मुर्दाबाद बीजेपी पर हल्ला बोल, मोदी साहब पर हल्ला बोल, तानाशाही नहीं चलेगी, हिटलरशाही नहीं चलेगी, बीजेपी होश में आओ आदि नारे लगाए.
AAP नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना
दूसरी तरफ बीजेपी के नेता दिल्ली शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार के खिलाफ गुरुवार को राजघाट पहुंचे. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद डॉ. हर्षवर्धन, विधायक ओपी शर्मा, विधायक विजेंद्र गुप्ता, बांसुरी स्वराज व अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने ईश्वर से आप नेताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. बता दें कि बुधवार को आप हेडक्वार्टर पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया था.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution Rise: सर्दी की आहट के साथ दिल्ली में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, मुंडका, शादीपुर में AQI सबसे ज्यादा