आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में अपने संगठन को भंग कर दिया है. स्थानीय आप नेता और लक्ष्मीनगर से पूर्व विधायक नितिन त्यागी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पार्टी की नीतियों और घोषणाओं के खिलाफ बग़ावती सुर में दिख रहे हैं. पिछले दिनों नितिन त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा था कि महिलाओं को 1000 रुपए देने के नाम पर लोगों से जो फार्म भरवाए जा रहे हैं, वो झूठा प्रचार है और वे इसका हिस्सा नहीं बनेंगे.
पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में भी संगठन भंग
इसके साथ ही पार्टी ने पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में भी संगठन को भंग करने की घोषणा की है. पार्टी ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. वहीं दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर वोटिंग होनी है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ रही है. तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार दिए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में मैदान में उतरी है. यह पहली बार है जब दोनों दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है.
गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार दिए हैं. नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, साउथ दिल्ली सीट से सही राम पहलवान, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कुलदीप कुमार चुनावी मैदान में हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. आप और कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार जनता उन पर भरोसा जताएगी. आप और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी रैलियां शुरू कर दी हैं.
CAA: 'सपना सच हो गया...', मजनू का टीला में रहने वाले भरत को मिली भारत की नागरिकता