'पठान' के समर्थन में AAP, सांसद संजय सिंह ने विरोध को बताया बीजेपी का 'ड्रामा'
Pathan News: संजय सिंह ने कहा कि भाजपाइयों को समझ लेना चाहिए कि अब तुम्हारा ड्रामा देश की जनता समझने लगी है। बिजली, पानी, शिक्षा और रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए पठान का विरोध करोगे तो यही हाल होगा।
Sanjay Singh attack on BJP: पिछले कुछ समय से फिल्म पठान (Pathan) को लेकर जारी तमाम विरोध के बीच एक दिन पहले रिलीज हो गई. फिल्म रिलीज होने के बाद देशभर के थियेटरों से दर्शकों के जबरदस्त उत्साह की तस्वीरं भी आ रही है. इस बीच मध्य प्रदेश सहित कुछ ऐसे राज्य भी रहे जहां पर पठान मूवी का विरोध भी हुआ. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के गाने को लेकर आपत्ति जताई. इस मामले पर अब राजनीति पहले से ज्यादा तेज होती दिखाई दे रही है.
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्विटकर फिल्म के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी (BJP) का ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बुधवार को दर्शकों ने भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब दिया है.
इसलिए हो रहा था पठान का विरोध
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्विटकर कर पठान मूवी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि - "भाजपाइयों को समझ लेना चाहिए कि अब तुम्हारा ड्रामा देश की जनता समझने लगी है. बिजली पानी शिक्षा रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए पठान का विरोध करोगे तो यही हाल होगा. इसके साथ ही उन्होंने एक थिएटर में मौजूद दर्शकों के उत्साह का एक वीडियो भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है.
2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी पठान
देश के अधिकांश शहरों में पठान मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर प्रमुख रूप से उनके फैंस की दीवानगी सिनेमा हॉल में देखी जा सकती है. इसके अलावा फिल्म जगत के विशेषज्ञों का कहना है की पठान मूवी इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. पहले दिन आई दर्शकों की प्रतिक्रिया दर्शाती है कि यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें: Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड और झांकियां देखने वालों को DTC देती है यह सुविधा 'फ्री'