AAP ने शुरू किया 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज' कैंपेन, अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से की ये अपील
AAP Ambedkar Fellowship For Political Change: आम आदमी पार्टी ने 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज' की शुरुआत की है. इसको लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट भी किया है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की सियासी फिजां को बदलने के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है कि आप ने अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज शुरु करने का फैसला लिया है. इस फेलोशिप के तहत चयनित फेलोज को फील्ड कैंपेन, मीडिया, संचार एवं अनुसंधान और डेटा विश्लेषण के कार्य में शामिल किया जाएगा. यह फेलोशिप 11 महीने के लिए होगी. काम करने का स्थान हाइब्रिड आधार पर तय होगा होगा. इसका मकसद देश में नये सियासी रवायत की शुरुआत करना है.
दिल्ली सीएम के ट्वीट में क्या है?
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट में लिखा है- क्या आप एक युवा हैं? क्या आप देश बदलना चाहते हैं? क्या आप भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं? तो बाबा साहिब अंबेडकर फेलोशिप में आप भी हिस्सा लें. आइए, मिलकर देश बदलते हैं! आइए, मिलकर देश की राजनीति साफ करते हैं! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक अगर आप में भारतीय राजनीति को बदलने और भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाने का जज्बा है तो यह फेलोशिप प्रोग्राम आपके लिए एक सुनहरा अवसर है.
देश के युवाओं से आप की अपील
वहीं, आप के आधिकारिक हैंडल में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज नाम से एक पहल शुरू कर रही है. इस फेलोशिप प्रोग्राम के आरंभ के साथ हम राजनीतिक के प्रति उत्साही युवाओं को आमंत्रित कर रहे हैं, जिनके पास राजनीति के प्रति जुनून है और वो देश में बदलाव लाना चाहते हैं.
अंबेडकर फेलोशिप प्रोग्राम से फेलोज में पॉलिटिकल रीसर्च और प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होगा. आप के मुताबिक, इससे समान विचारधारा वाले लोगों और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छे संबंध बनेंगे और किसी की रीसर्च, क्रिटिकल थिंकिंग स्किल का इस्तेमाल करना और मुद्दों पर असर डालने के लिए कैंपेन चलाने का अनुभव होगा. साथ ही, इससे इनोवेटिव समाधानों के लिए क्रिएटिविटी का प्रयोग होगा और चुनाव कैंपेन का प्रत्यक्ष अनुभव होगा.
इन्हें माना जाएगा फेलोशिप के लिए योग्य
अलग-अलग पृष्ठभूमि के स्नातक, युवा पेशेवर, जिनकी अनुसंधान, मीडिया और कम्युनिकेशन में गहरी रुचि है और जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है, वे सभी इस फेलोशिप कार्यक्रम के लिए योग्य पात्र माने जाएंगे. 11 महीने की अवधि में फेलोज को वरिष्ठ नेताओं और पेशेवरों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा और वे राजनीतिक प्रक्रिया चुनाव अभियान का हिस्सा बनेंगे.
इस आधार पर होगा फेलोज का चयन
तीन महीने की प्रोबेशनरी पीरियड के बाद फेलोज वजीफा प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाएंगे. फेलोज का चयन दो चरणों, आवेदन स्क्रीनिंग और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. चयन सूची 25 दिसंबर को जारी की जाएगी. चयनित युवाओं का पहला ग्रुप 2 जनवरी को ज्वाइन करेगा, जिन लोगों का चयन किया गया है, उनसे इस तय तिथि पर ज्वाइन करने की उम्मीद की जाती है. असाधारण परिस्थितियों में उम्मीदवार को दूसरे साइकिल में ज्वाइन करने की अनुमति दी जा सकती है, जो आगामी 1 फरवरी से शुरू होगा. कृपया ध्यान दें कि इस तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार को ज्वाइन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.