दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले केंद्र की मोदी कैबिनेट ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर मुहर लगा दी है. अब साफ है कि दिल्ली में अब तीनों नगर निगम एक हो जाएंगे. केंद्र सरकार के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भ्रष्टाचारी BJP अगर सोच रही है कि तीनों MCD को एक करके हार से बच जाएगी. लेकिन दिल्ली की जनता AAP के साथ मिलकर MCD चुनाव में BJP की गलतफहमी जल्द दूर कर देगी! BJP के लिए MCD में हार से बचना मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन है.


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर अपना बयान देते हुए बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. गोपाल राय ने कहा ये खबर अभी आई है कि कैबिनेट ने एकीकरण का प्रस्ताव पारित किया है लेकिन उस एकीकरण के लिए जो बिल सरकार तैयार कर रही है एक बार वो सब सामने आ जाए तो उसका अध्ययन करके उसके आधार पर पार्टी आगे निर्णय लेगी. 


गोपाल राय ने कहा अगर एकीकरण करना ही था तो 7 साल भाजपा के पास थे तब भी किया जा सकता था, लेकिन जिस तरह से आनन-फानन में एकीकरण को माध्यम बनाकर चुनाव टाले गए हैं वो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. चुनाव आयोग तैयारियां कर लेता है, एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है उस दिन आचार संहिता लागू हो जाती है, उसके अगले दिन तिथि घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाता है फिर उसे भी रोक दिया जाता है,तो क्या रातों रात कोई समस्या आ गई थी? 


Delhi News: मोदी कैबिनेट ने दिल्ली में तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक को दी मंजूरी, संसद के चालू बजट सत्र में होगा पेश


इतना ही नहीं गोपाल राय ने कहा जिस प्रक्रिया से ये चुनाव रोका गया है वो इस बात को दर्शा रहा है कि बीजेपी का जो आंतरिक सर्वे आया उसमें बीजेपी हार रही थी तो एमरजेंसी पावर ब्रेक लगवा कर चुनाव को रोका गया है. आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी के एकीकरण और चुनाव का आपस में कोई लेना देना नहीं है। केंद्र सरकार चुनाव के बाद भी एकीकरण कर सकती है. ये केवल एक Tactics है, जिसे अपना कर बीजेपी चुनाव से भाग रही है, जो दिल्ली की जनता और भारतीय लोकतंत्र का अपमान है.