Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय समेत अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ तैयार हो जाएं. कार्यकर्ताओं का जुनून बड़े-बड़े तंत्र को फेल कर देता है.
आप संयोजक ने कार्यकर्ताओं को सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव काम और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. जनता का विश्वास काम की राजनीति के साथ है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोग एक बार फिर से अच्छा स्वास्थ्य देने वाले मुख्यमंत्री को चुनेंगे. एक बार फिर जीरो बिजली बिल, मुफ्त तीर्थ यात्रा और महिलाओं को सुविधा मिलेगी. दिल्ली के लोग कल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी से लागू करने वाले दूरदर्शी नेता अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे.
चुनाव की तारीखों का एलान
उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य और दिल्ली को साफ-सुथरा, सुंदर बनाने के लिए लोग सोच समझकर वोट करेंगे. मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र का महान अवसर आ गया है. बच्चों के लिए अच्छा भविष्य, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य चुनें. महंगाई से लड़ने के लिए मदद देने वाली सरकार को चुनें. उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की. 5 फरवरी को वोट जरूर डालने जाएं. 8 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
क्या बोली आम आदमी पार्टी
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग चुनाव की तारीख का इंतजार कर रहे थे. हमें भरोसा है कि फिर से दिल्ली वासी काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाएंगे. आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी पहले से शुरू कर दी थी. आज चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद प्रचार में तेजी आएगी. आप के 70 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. प्रदेश संयोजक ने कहा, 'फिर लाएंगे केजरीवाल' कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है. अब पार्टी और उम्मीदवार कैंपेन सॉन्ग के साथ वोट मांगने जाएंगे. हमें भरोसा है कि जनता फिर से काम करने वाली सरकार दिल्ली में बनाएगी.'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डर था कि बीजेपी चुनाव को टाल ना दें. बीजेपी की चुनावी तैयारी नहीं दिख रही है. चुनाव की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछली बार की तरह ही बीजेपी को बहुत कम सीटें आएंगी. आम आदमी पार्टी को बड़ा बहुमत मिलेगा.'
ये भी पढ़ें-
Delhi: पत्नी की हत्या करने वाले ने दोस्त को भी मारने की बनाई थी योजना, पुलिस ने किया गिरफ्तार