दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक और आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आप विधायक आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की बुलडोजर राजनीति का असर अब मंदिरों तक पहुंच गया है. बीजेपी की केंद्र सरकार ने उगाही के लिए सरोजनी नगर के 4 मंदिरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस चिपकाया है. इस नोटिस से साफ है कि बीजेपी ने सरोजिनी नगर इलाके के चार मंदिरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी है.
आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के गुंडों की पैसे की हवस इतनी ज्यादा है कि अब वो वसूली के लिए भगवान श्री राम और शिव जी के गुल्लक तक पहुँच गए हैं. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी की मंदिरों पर बुलडोजर चलाने की धमकियां और उनकी गुंडागर्दी को सहने वाले नहीं हैं.आप नेता आतिशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार के केंद्रीय शहरी विकास व आवास मामले के मंत्रालय ने सरोजिनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर, साईं मंदिर और शनि मंदिर समेत चार मंदिरों पर नोटिस लगाया है.
धार्मिक ढांचे को गिराने के निर्णय सिर्फ धार्मिक कमेटी को
आप ऑफिस में मीडिया के सामने आतिशी ने कहा कि अगर इन मंदिरों का अवैध निर्माण है तो अवैध निर्माण को हटाने की भी प्रक्रिया होती है. क्योंकि इसी तरह साल 1991 में तत्कालीन एलजी ने धार्मिक स्थलों को लेकर आदेश दिया था कि धार्मिक ढांचे को गिराने के निर्णय सिर्फ धार्मिक कमेटी को है. हालांकि धार्मिक कमेटी के पास कोई मामला नहीं भेजा गया है.
आतिशी ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि आदेश गुप्ता ने दिल्ली में लाउडस्पीकर बैन करने की चिट्ठी दिल्ली पुलिस को क्यों नहीं लिखी जो बीजेपी की सरकार के अंडर है? क्या अब बीजेपी बताएगी कि हम सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर सकते, हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले आदेश गुप्ता कौन होते हैं.
Delhi Fire: दिल्ली में एमसीडी ऑफिस के कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं