Delhi Excise Policy Case: अमित शाह के बयान पर आतिशी बोलीं, 'पूछताछ बहाना था, उनका मकसद...'
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का आरोप है कि केंद्र सरकार का इरादा पहले से ही यही था कि समन के बहाने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए. बीजेपी की सोची समझी साजिश थी.
![Delhi Excise Policy Case: अमित शाह के बयान पर आतिशी बोलीं, 'पूछताछ बहाना था, उनका मकसद...' AAP leader Atishi on Amit Shah over delhi liquor policy case Delhi Excise Policy Case: अमित शाह के बयान पर आतिशी बोलीं, 'पूछताछ बहाना था, उनका मकसद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/9fd73f01e592df0e7afa822fcaf4f8451714713021810367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atishi On Amit Shah: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतशी ने शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'AAP के एक-एक नेता को गिरफ्तजार किया गया. जबसे सीएम केजरीवाल को समन आने शुरू हुए तभी से हम ये कह रहे थे कि पूछताछ बहाना है. मकसद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. तब बीजेपी ने कहा कि AAP झूठ बोल रही है. समन पूछताछ के लिए है और दिल्ली के सीएम पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन इस मसले पर अमित शाह जी के एक इंटरव्यू ने बीजेपी के इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.'
आतिशी का दावा है कि अमित शाह जी के इंटरव्यू से साफ है कि दिल्ली के सीएम की गिरफतारी बीजेपी की सोची समझी साजिश थी. आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बडा षड्यंत्र रचा गया. उन्होंने रायबरेली से राहुल गांधी का चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है.
जब से अरविंद केजरीवाल जी को ED के समन आना शुरू हुए तब से ही हम कह रहे थे कि यह समन BJP के हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2024
ED से समन भिजवाकर BJP अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करवाना चाहती है। इसके बाद हुआ भी यही।
अब तो अमित शाह ने भी यह बात खुद मान ली है कि ED का मक़सद ही अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार… pic.twitter.com/XWSg6s5XIG
'बीजेपी चुनाव खत्म् करना चाहती है'
आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इसका जवाब दें. क्यों बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों के लोग क्यों आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं. प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार तक ने ऐसा बयान दिया था. उन्हें 400 सीटें इसीलिए चाहिए क्योंकि उन्हें संविधान को बदलना है. बीजेपी इस देश ने चुनाव खत्म करना चाहती है. इसका ट्रेलर चंडीगढ़, सूरत, इंदौर और दिल्ली मेयर चुनाव में हम देख चुके हैं.
'DCW से कर्मचारियों को हटाना शर्म की बात'
दिल्ली महिला आयोग से कर्मचारियों को हटाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक महिला विरोधी पार्टी है. यह प्रज्ज्वल रेवन्ना वाली पार्टी है. उसे टिकट देती है. दूसरी तरफ दिल्ली महिला आयोग जैसी संस्था को बंद और ठप्प करने की कोशिश हो रही है. जिन कर्मचारियों को हटाया गया है, उनमें से कई खुद एसिड अटैक की विक्टिम हैं. यह शर्म की बात है कि इन्हें हटाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)