Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज (मंगलवार, 23 जुलाई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में मोदी सरकार ने रोजगार पर खास ऐलान किया है. इस बीच विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि इसमें दिल्ली के लोगों को कुछ भी नहीं मिला. ये धोखा देने वाला बजट है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी शासित केंद्न सरकार ने दिल्ली को उसका हक नहीं दिया बजट में. केंद्र को जो टैक्स दिल्ली वाले देते हैं कम से कम उसका 5% मिलना चाहिए था. MCD को भी 1 रुपया बजट में नहीं दिया गया. शेयर एंड टैक्स में दिल्ली वालों को कुछ नहीं मिला है.''
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दिल्ली के लोग केंद्र को टैक्स नहीं देते है. दिल्ली 2 लाख करोड़ से ज्यादा हर साल टैक्स केंद्र सरकार को देती है. इसमें से दिल्ली वाले सिर्फ 5% दिल्ली के डेवलपमेंट के मांग रहे थे. जो केन्द्र सरकार के टोटल बजट का मात्र 0.4 प्रतिशत है. बावजूद इसके 1 रुपया शेयर एंड टैक्स दिल्ली को नहीं मिला.''
संजय सिंह का मोदी सरकार पर निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बजट निराशा से भरा हुआ है. सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है और देश का हर वर्ग इस बजट से निराश हुआ है.
संजय सिंह ने कहा, ''किसानों को MSP दोगुना होने की उम्मीद थी, नहीं की गई. देश के नौजवानों को अग्निवीर योजना के समाप्त होने की उम्मीद थी, वो भी नहीं की गई. महंगाई कम करने के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाने की उम्मीद थी, वो भी नहीं हुआ. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों पर भी Tax बढ़ा दिया गया.''
लोकसभा में बोले AAP सांसद, '...हमें उम्मीद है कि तब प्रधानमंत्री भी अरविंद केजरीवाल होंगे'