Delhi: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का तंज- 'शुक्र है कि BJP विरोध के ही बहाने AAP की...'
Delhi Politics: शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता और यहां के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने दिल्ली सरकार से बड़ी उम्मीदें की हैं, यहां की शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव होकर रहेंगे.
Delhi News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी पर शिक्षा का राजनीतिकरण करने का बड़ा आरोप लगाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिक्षा मंत्री आतिशी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एमसीडी स्कूलों में शिक्षा मंत्री की तस्वीर और उनका संदेश लिखा है जिसका बच्चों के पाठ्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है और यह बताता है कि दिल्ली सरकार शिक्षा का भी अब राजनीतिकरण कर रही है. वहीं इस मामले पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने तीखा हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बेहद अलग अंदाज़ में तंज कसकर आलोचना की है.
'बीजेपी कर रही है AAP की योजनाओं का प्रचार'
बीजेपी के आरोप पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने जवाब देते हुए कहा कि बीते 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली एमसीडी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को तबाह करके रख दिया, आज दिल्ली के प्राथमिक से लेकर सीनियर स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था व बुनियादी सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी हैं लेकिन अब शुक्र है कि कम से कम भारतीय जनता पार्टी विरोध के ही बहाने आम आदमी पार्टी की नीतियों को देख तो रही है और कहीं ना कहीं इससे आम आदमी पार्टी के सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा नीति पर आधारित "मिशन बुनियाद" का प्रचार भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है.
'शिक्षा जैसे विषय पर भी राजनीति कर रही बीजेपी'
अगर बीजेपी ने बीते 15 सालों में दिल्ली एमसीडी की शिक्षा व्यवस्था और अन्य क्षेत्रों के लिए काम किया होता तो आज आम आदमी पार्टी को ज्यादा चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को स्वीकारने के बजाय यहां शिक्षा जैसे बेहद महत्वपूर्ण विषय को भी राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है. इसलिए शिक्षा की क्रांति सरकारी दफ्तर से नहीं बल्कि स्कूलों में जाने से आती है.
बीजेपी के पेट में दर्द क्यों- आप
शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने दिल्ली सरकार से बड़ी उम्मीदें की हैं, यहां की शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक बदलाव होकर रहेंगे, हमारी सरकार लोगों के भरोसे पर खरा उतरने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों के साथ बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तत्पर है तो इसमें बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.
यह भी पढ़ें: