Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है. अदालत ने सीएम को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इस बीच ईडी समन मामले में जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "हमारी पार्टी का शुरू से ही स्टैंड कि यह एक राजनीतिक प्रतिशोध और आधारहीन मामला है. ईडी को इस मामले में अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है."


न्यूज एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, सीएम ने हमेशा से कहते आये हैं कि ईडी पहले हमें यह बता कि मुझे समन क्यों किया जा रहा है? हमारी लीगल टीम इसको लगातार जवाब दे रही है. ईडी ने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है.






अभी तक नहीं मिले कोई सबूत


इसके अलावा, रीना गुप्ता का कहना है कि दो साल से हजारों जगह ईडी ने रेड किए हैं. हजारों लोगों से दिल्ली आबकारी मामले में पूछताछ की. इसके बावजूद ईडी को अभी तक एक भी पैसे के सबूत नहीं मिले. आज देश के सामने मुद्दा इलेक्टोरल बॉन्ड का है. 


ईडी और सीबीआई का बीजेपी ने दुरुपयोग किया


बीजेपी ने ईडी अैर सीबीआई को एक बाहुबली की तरह यूज किया. केंद्रीय जांच एजेंसियों से रेड करवाए.उसे कहा गया, चंदा लीजिए और उनका केस रफादफा कर दीजिए. बीजेपी ने ऐसा कर देश को बरगलाने का काम किया है. आगामी महीनों में इस तरह के बहुत सारे रेड पड़ेंगे. देश के सामने स्पष्ट है कि बीजपी ने चंदा लेने में घोर धोखाधड़ी की है.


दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल का अदालत में पेश होने के बाद कोर्ट की ओर से जारी समन मामले में जमानत दे दी है. अब इस मामले में एक अप्रैल 2024 को सुनवाई होगी.


ED Summons: 'अपना नंबर आया तो भागने लगे, कब तक...', सीएम केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का तंज