Delhi News: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की ओर से चीफ व्हिप और तिमारपुर से पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने रविवार को केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण से पहले कहा कि दिल्ली की जनता मोदी सरकार के अहंकार को चुनौती देने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रही है. दिलीप पांडे ने ट्वीट कर दावा किया है कि आज रामलीला मैदान में आप की ओर से आयोजित महारैली में एक लाख लोग जुटेंगे, जो मोदी सरकार से पूछेंगे कि क्यों ये अध्यादेश वापस नहीं होना चाहिए? क्या यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से नहीं चलना चाहिए?
तानाशाह की सनक हमें स्वीकार नहीं
शनिवार को भी उन्होंने अपने एक ट्विट में कहा था कि हमारा देश एक युवा, जीवंत, विशाल लोकतंत्र है. आज जिस भारत में हम जीते हैं उसे अंग्रेजों से लड़कर हमारे पुरखों ने संविधान पर आधारित महान भारत बनाया. अब किसी तानाशाह की सनक हमें स्वीकार नहीं. उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की थी कि रविवार को महारैली में आएं और केंद्र सरकार को बताएं कि देश को तानाशाही नहीं चाहिए. हमारा देश संविधान से ही चलेगा.
दिल्ली की जनता बताएगी वो क्या चाहती है?
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार के अध्यादेश को दिल्ली की जनता के मुंह पर तमाचा करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज की महारैली दिल्ली के लोगों की महारैली है. दिल्ली में केंद्र सरकार की तानाशाही जारी है. भारतीय जनता पार्टी जिस राज्य में चुनाव नहीं जीतती है, वहां के विधायकों को खरीदती है. आज आप की महारैली में दिल्ली की जनता केंद्र को बताएगी वो क्या चाहती है?
महारैली में शामिल होंगे 1 लाख लोग
बता दें कि कुछ देर बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में आयोजित आप की महारैली को संबोधित करेंगे. आप के नेताओं ने महारैली में एक लाख लोगों के जुटने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली की जनता अध्यादेश के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'केंद्र का अध्यादेश जनता के मुंह पर तमाचा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में जारी है BJP की तानाशाही