Delhi Water Shortage: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले समय से रिकॉर्डतोड़ की वजह से कई इलाकों में लोग गंभीर पानी संकट का सामना कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली में सियासी दलों के बीच घमासान भी मचा है. इस समस्या का समाधान निकालने के मकसद से रविवार को  आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. जिस समय आप नेता उनके आवास पर पहुंचे, उस समय जल शक्ति मंत्री अपने आवास पर नहीं थे.


केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का अपने आवास पर न होने की वजह से आप नेता दिलीप पांडेय सहित अन्य नेताओं की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. दिल्ली पांडेय ने कहा, "अभी राजनीति करने का समय नहीं है. अगर जल शक्ति मंत्री चाहेंगे तो पानी संकट का समाधान निकल सकता है."






हरियाणा सरकार पर लगाए ये आरोप 


आप विधायक और नेता दिलीप पांडेय ने आगे कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी को हरियाणा के द्वारा दिल्ली के हक का पानी रोकने के संबंध में पत्र सौंपने के लिए वहां गए थे. दिल्ली में पानी की किल्लत हरियाणा के द्वारा दिल्ली के हक पानी रोकने की वजह से है. इस मुद्दे पर हम लोग मंत्री जी का दखल चाहते हैं. हमारी सरकार दिल्ली पानी संकट को समस्या सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.


आतिशी ने लगाए ये आरोप 


दूसरी तरफ आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को लिखी चिट्ठी में बताया,'दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को दक्षिण दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली है.  जांच में पता चला है कि 375 एमएम के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था. इस घटना से लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है.' 


जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पानी की पाइपलाइन मरम्मत करने में दिल्ली जल बोर्ड को इंजीनियरों और कर्मचारियों को छह घंटे लगे. शाम चार बजे से रात 10 बजे तक रिपेयर वर्क चला. इस दौरान साउथ दिल्ली की पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा. इसका नतीजा यह निकला कि तकरीबन 25 प्रतिशत कम पानी आज दक्षिण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंचा. 


Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान से बरसेंगे आग के गोले, लू का अलर्ट, जानें- कब मिलेगी राहत