आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नगर निगम पर बड़ा आरोप लगाया है. आप नेता ने एक फर्जी एनजीओ को स्कूलों के काम का टेंडर देने का आरोप लगाा है. दुर्गेश पाठक ने दावा किया है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक स्कूल के रखरखाव के काम के लिए एक गैर-सरकारी संगठन को टेंडर दिया है. निगम ने टेंडर ऐसे एनजीओ को दिया गया है, जिसका कोई नामोनिशान मौजूद नहीं है. यह एनजीओ अशोक विहार में पंजीकृत था, लेकिन उस स्थान पर कोई कार्यालय या कोई संबंधित अधिकारी नहीं है.


दुर्गेश पाठक ने कहा दिल्ली में भ्रष्ट बीजेपी ने उगाही करने के लिए नई सोच का तरीका निकाला है. जिसमें बीजेपी की एमसीडी ने कर्मचारियों को ड्रॉप इन ओशन एनजीओ के लिए फंड इकट्ठा करने का आर्डर निकाला. इस एनजीओ के बैंक अकाउंट में फंड देने को कहा लेकिन एनजीओ के रजिस्टर्ड ऑफिस पर कोई ऑफिस नहीं था बल्कि किसी परिवार का घर था. एमसीडी आमतौर पर विभिन्न कार्यों के लिए एनजीओ को टेंडर देते हैं, लेकिन एनजीओ खुद काम के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.


Delhi News: बीजेपी का केजरीवाल सरकार पर हमला, आदेश गुप्ता बोले- दिल्ली के 50 फीसदी मोहल्ला क्लीनिक खुद हैं बीमार


आप के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बात का खुलासा जब हुआ जब एक दुकानदार ने निगम के अधिकारियों को फंड देने से मना किया तो उसकी दुकान सील करने की धमकी दी गई. पाठक ने कहा कि मुझे यकीन है कि इस तरह के खुले आम भ्रष्टाचार का यह पहला उदाहरण है. अब बीजेपी ने सरकारी अधिकारियों को उनकी लूट के लिए चंदा इकट्ठा करने के काम पर लगा दिया है.


बीजेपी ने AAP के आरोपों को बताया निराधार


वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए आप के इन आरोपों को निराधार बताया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि AAP ने एक प्रतिष्ठित एनजीओ के खिलाफ ये निराधार आरोप लगाए हैं. इससे कई शिक्षाविद जुड़े हुए हैं और इस एनजीओ ने उत्तरी दिल्ली के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए हैं.


Delhi News: दिल्ली के रायसीना बंगाली स्कूल को बचाने आई दिल्ली सरकार, हाईकोर्ट में कही ये बात