Delhi: दिल्ली में बारिश के कारण हो रहे जलभराव पर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को कहा कि भाजपा शासित नगर निगम मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई करने में विफल रहा हैं. उनका कहना कि नालों के चोक होने के कारण राजधानी को फिर से जलभराव का सामना करना पड़ सकता है. पिछले 15 वर्षों में जब से भाजपा शासित MCD शहर में है पूरे शहर में मानसून के दौरान बाढ़ आ जाती  है. 


भाजपा ने नालों से गंदगी निकालने की प्रक्रिया शुरू नहीं करवाई है. पाठक ने मांग की कि शहर को जलभराव से बचाने के लिए तुरंत काम शुरू किया जाए. यूनिफाइड MCD के प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि निगम तेजी से काम कर रहा है और 60,000 टन कचरे को हटाने के साथ 66 फीसदी गंदगी निकालने का काम पूरा कर लिया गया है.  


निगम ने 15 जून से पहले सभी नालों को साफ करने की योजना बनाई है. MCD के पास मानसून के लिए समय पर काम करने के लिए पर्याप्त उपकरण और कर्मचारी हैं. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पाठक के आरोपों को झूठ बताया है.  उनका कहना है कि दिल्ली के लगभग 75% नाले दिल्ली सरकार के अधीन हैं.  दिल्ली सरकार के PWD,जल बोर्ड और बाढ़ विभाग के दायरे में सभी बड़े नाले जैसे बारापुल्ला, नजफगढ़ और 30 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़कों पर लगे नाले आते हैं.  MCD के तहत कॉलोनियों में सड़कों के किनारे स्थित छोटे नाले आते हैं.


पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का बदला मिजाज


बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली, यूपी हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है और लू की स्थिति भी थम गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलेगी हालांकि अगले सप्ताह से गर्मी का असर फिर देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें: एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बावजूद महाराष्ट्र में सबसे महंगा है तेल का दाम, डीलरों को हो रहा भारी घाटा


ये भी पढ़ें: UP Petrol Diesel Price Today: यूपी में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत या बढ़े दाम? चेक करें लखनऊ से मेरठ तक Fuel के नए रेट