दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग का लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की जान चली गई है और आप नेता दुर्गेश पाठक ने इस हादसे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेता दुर्गेश पाठक ने मुंडका में लगी भीषण आग में हुई मौतों के लिए बीजेपी शासित एमसीडी को जिम्मेदार बताया है. आप नेता ने कहा कि नगर निगम ने साल 2016 में सभी नियमों को ताक पर रखकर इस बिल्डिंग के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. हालांकि काफी शिकायतों के बाद इसका लाइसेंस रद्द किया गया था, और फिर साल 2018 में बिल्डिंग सील की गई.
बिल्डिंग भले सील हो गई हो लेकिन नगर निगम की मिलीभगत से इसमें गतिविधियां जारी रहीं. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बिल्डिंग में लाइसेंस रद्द होने के बाद गतविधियां इसलिए हुआ चल रहीं थाी कि बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा बीजेपी नेता और पूर्व महापौर मास्टर आजाद सिंह का साथी है. इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है इसका दिल्ली की जनता यह जानने का पूरा अधिकार है.
बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज
वहीं आप के इस आरोप को बीजेपी ने खारिज किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रीवण शंकर कपूर ने कहा कि मुंडका के जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके मालिक से बीजेपी का कोई संबंध नहीं है. वह न तो पार्टी का सदस्य है ना ही कोई पदाधिकारी है. इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एमसीडी ने उसे कोई लाइसेंस भी नहीं दिया है. बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वाले 27 लोगों के शवों को बरामद किया गया वहीं 14 लोग घायल हो गए थे जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था.
Fire Safety Tips: गर्मियों में आखिर क्यों बढ़ जाती हैं आग लगने की घटनाएं? इन उपाय के साथ रोकें हादसे