AAP नेता सत्येंद्र जैन ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ किया मानहानि का केस, लगा दिया ये आरोप
Delhi News: सत्येंद्र जैन ने BJP MP बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया है कि उन्होंने झूठ बोला है. घर से 3 करोड़ रुपये, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद होने की सूचना आधारहीन है.
Delhi Latest News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज (10 दिसंबर) को सुनवाई होनी है. जैन ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने झूठ बोला है कि शिकायतकर्ता के घर से 3 करोड़ रुपये, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं.
10 दिसंबर को दर्ज कराया था केस
दरअसल, दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने 10 दिसंबर 2024 को बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बांसुरी स्वाराज पर गलत सूचनाओं के आधार पर खुद की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. जैन की उसी याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी.
बांसुरी का आरोप दुर्भावना से प्रेरित
सत्येंद्र जैन के मुताबिक बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक साक्षात्कार के दौरान 3 करोड़ रुपय, 1.8 किलोग्राम सोना, और 133 सोने के सिक्के घर से बरामद होने का दावा किया था. बांसुरी का यह आरोप दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने ऐसा खुद का राजनीतिक हित साधने के लिए ऐसा किया.
बांसुरी स्वराज द्वारा उनके बारे में बार बार गलत बयान देने मेरी निजी और प्रोफेशनल दोनों स्तर पर छवि को एक नागरिक, पति, पिता, भाई और दोस्त के रूप में समाज में गहरा धक्का लगा है.
बता दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई और ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया था. इस मामले में उन्हें लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा. वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर हैं. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ बीजेपी के आरोप मनगढ़ंत हैं. जांच एजेंसियों अभी अदालत में एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है.