Delhi Lok Sabha Elections: 'अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की साजिश', AAP नेता कुलदीप कुमार का दावा
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: AAP लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा कि डोर टू डोर कैम्पेन के जरिए घर-घर जाकर लोगों को ये बताने की कोशिश करेंगे कि सीएम केजरीवाल को बीजेपी ने झूठे केस में फंसाया है.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (9 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव को लेकर डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन के जरिए पार्टी लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहती है कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. इस गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों को वोट से जवाब देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने इस कैम्पेन का नारा, "जेल का जवाब वोट से" दिया है.
इस कैंपेन की शुरुआत पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर से AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय और पार्टी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने की. इस दौरान AAP कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की सलाख़ों के पीछे की तस्वीरों वाले पर्चे घरों में बांटते नजर आये. पर्चे पर लिखा है, "जेल का जवाब वोट से." दरअसल, आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी को ही इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है. ताकि इसके जरिए लोगों की सहानुभूति बंटोरी जा सके और पार्टी इसका फायदा चुनाव में उठा सके.
सही जांच हुई तो बीजेपी नेता जाएंगे जेल
आप डोर टू डोर कैंपेन को लेकर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा कि इस कैम्पेन के जरिए घर-घर जाकर लोगों को ये बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे झूठे आरोपों में सीएम केजरीवाल को फंसाने का काम किया गया है. ये बीजेपी का शराब घोटाला है. चुनाव में इस कैम्पेन का कितना फायदा होगा. इस पर कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार आदमी हैं. ये सबको पता है कि BJP ने कैसे आरोपियों से चंदा लिया और बाद में उसे बेल दी. जब इसकी जांच ईमानदारी से होगी, तब इसके पीछे सारे बीजेपी के नेता जेल जाएंगे.
बीजेपी की होगी जमानत जब्त
आप नेता कुलदीप कुमार के मुताबिक अरविंद केजरीवाल हमारे नेता हैं. दिल्ली के बेटे हैं. सीएक केजरीवाल की गिरफ्तारी का जवाब अब जनता देगी. अब चुनाव बदल गया है. कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोग अपने बेटे को बाहर लाना चाहते हैं. दिल्ली के लोगों के पास वोट का हथियार है. इसी हथियार का इस्तेमाल कर वह अरविंद केजरीवाल को बाहर लेकर आएंगे. बीजेपी की जमानत जब्त होगी.