Manish Sisodia News: आज सावन का चौथा सोमवार है. सुबह से ​दिल्ली के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का पूजा अर्चना और जल चढ़ाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली आबकारी नीति मामले में नौ अगस्त को तिहाड़ जेल से बाहर आए आप नेता मनीष सिसोदिया भी 12 अगस्त को दिल्ली के चर्चित गौरी शंकर मंदिर पहुंचे.


दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गौरी शंकर मंदिर पहुंचने के बाद पूजा अर्चना की. उसके बाद उन्होंने कहा, "भगवान शिव प्रेम के प्रतीक हैं. जिसके हृदय में भगवान शिव हैं, उसके मन में दूसरों के प्रति घृणा नहीं हो सकती. मैंने उनका आशीर्वाद मांगा."






दो दिन पहले जागरण में हुए थे शामिल 


मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के अगले दिन 10 अगस्त को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित चर्चित हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी. उसी दिन वह अपने विधानसभा सीट पटपड़गंज के मंडावली गांव स्थित प्रसिद्ध मोहन बाबा मंदिर भी पहुंचे थे. वहां पर सिसोदिया मंदिर प्रबंधन द्वारा आयोजित में जागरण में शामिल हुए. उस दिन मनीष सिसोदिया ने सभी के साथ 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है. करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है' भजन भी गाया था. 


इस मसले पर की पार्टी नेताओं के साथ चर्चा


दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नौ अगस्त को मनीष सिसोदिया को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया था. वह उसी दिन शाम को जेल से बाहर आ गए थे. जेल से बाहर आने के बाद ​रविवार (11 अगस्त) को पार्टी के नेताओं, सांसदों, विधायकों के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर चर्चा की. 


'...दिल्ली के लोगों की जान खतरे में', भारी बारिश से हुए जलभराव को लेकर देवेंद्र यादव का AAP-BJP पर निशाना