Delhi News: राजधानी दिल्ली में 1100 पेड़ काटने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पेड़ काटने की इजाजत दी है. इस पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanak Kakkar) का जवाब आया है. प्रियंका ने कहा कि एलजी पूरे नियमों का उल्लंघन करते हुए पेड़ काटने का निर्देश दिया और भ्रम फैलाया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल जी के कहने पर पेड़ काटे गए.


प्रियंका कक्कड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''बीजेपी के एलजी पूरे नियम और कानून का उल्लंघन कर एक इको सेंसेटिव जोन में हजारों की संख्या में पेड़ काटने का निर्देश देते हैं और यह बीजेपी की एनवायरनमेंट के प्रति खराब नीतियों का नतीजा है कि आज हम एनवायरमेंट परफॉर्मेंस इंडेक्स में 180 में से 180 में स्थान पर पहुंच गए हैं. बीजेपी ने कुछ दस्तावेज दिखाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की है कि पेड़ अरविंद केजरीवाल जी के कहने पर काटे गए.''


सुप्रीम कोर्ट बीजेपी को लगातार लगा रही फटकार- प्रियंका
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, '' अगर ऐसा कोई भी दस्तावेज है तो उनको सुप्रीम कोर्ट के आगे रखना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट उनका लगातार फटकार रही है. एक के बाद एक उनको हर बार हऱ सुनवाई पर डांट पड़ रही है. उनसे जवाब मांगा जा रहा है. उनके खिलाफ कंटेंप्ट इनीशिएट हो गया है तो यह डॉक्यूमेंट पर क्यों नहीं रखा. अगर कोई है तो सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोलना बंद करना चाहिए, बीजेपी को लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए. अपनी गलती स्वीकार करे,''


बीजेपी ने बहाती है घड़ियाली आंसू - जैस्मीन शाह
बता दें कि प्रियंका से पहले आप नेता जैस्मीन शाह ने बीजेपी पर प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति करने के आरोप लगाए. शाह ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा घड़ियाली आंसू बहाए हैं. डीडीए के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पेड़ काटने के आदेश एलजी की ओर से आया है. जैस्मीन शाह ने यह भी पूछा था कि किसके दबाव में आकर एलजी विनय कुमार सक्सेना ने यह आदेश दिया था.


ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता ने उठाया सवाल, वीडियो जारी कर किया ये बड़ा दावा