Delhi Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच दिल्ली में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं आप छोड़ने के बाद अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. बसपा ज्वाइन करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुझे अहसास हो रहा है कि मैं अपनी पार्टी में आ गया हूं.


बीएसपी में शामिल होने के बाद आप के पूर्व नेता राज कुमार आनंद ने कहा, "मैं बीआर अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आज मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी ही पार्टी में शामिल हो गया हूं."


राज कुमार आनंद बीएसपी में शामिल


मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी बीएसपी में शामिल होने के बाद राज कुमार आनंद ने आगे कहा, ''1985 से लेकर 1988-90 तक बहन मायावती जी और मान्यवर काशीराम जी मेरी दुकान पर कभी कभी बैठा करते थे. मेरी इसी रोड पर पहले दुकान हुआ करती थी. उस वक्त जब हमारी ग्रोइंग एज थी, तब वो मुझे सिखाया करते थे और वो सब बातें हमने महसूस की. हालांकि 2013 में जब अरविंद केजरीवाल जी आए तो उन्होंने कहा कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. हम अपने कई साथियों के साथ उनके साथ हो लिए थे. उससे पहले हम बहन जी के साथ ही जुड़े हुए थे. 






राज कुमार आनंद का अरविंद केजरीवाल पर तंज


राज कुमार आनंद ने कहा कि वो हमारा दुःस्वप्न रहा. हम अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े तो जरूर लेकिन राजनीति नहीं बदली लेकिन राजनेता को बदलते हुए हमने जरूर देखा.'' बता दें कि आम आदमी पार्टी पर कई संगीन आरोप लगने के बाद राज कुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया और अब बीएसपी का दामन थाम लिया. आम आदमी पार्टी में राज कुमार आनंद की पहचान एक दलित नेता के तौर पर थी.


बता दें कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. वहीं, 4 जून को दिल्ली के साथ ही पूरे देश की सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना होगी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: देवेंद्र यादव ने संभाला दिल्ली कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष का पदभार, I.N.D.I.A गठबंधन की जीत का किया दावा