'मनीष के जेल जाने पर अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना', राघव चड्ढा बोले- 'स्वतंत्रता सेनानियों ने भी दी थी गिरफ्तारियां'
Delhi News: आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब काले अंग्रेजों की जुल्म की वजह से लोगों को गिरफ्तारियां देनी पड़ रही हैं.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने की तुलना देश की आजादी की लड़ाई से की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने की तुलना देश की आजादी की लड़ाई से की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को कहना चाहता हूं कि मनीष के जेल जाने पर अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना. राघव चड्ढा ने कहा कि जब भारत को आजाद कराने की बात हुई तब भी कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी गिरफ्तारियां और कुर्बानी दी थी.
अब इस वजह से लोगों को देनी पड़ रही है गिरफ्तारियां
उन्होंने कहा कि आज इन काले अंग्रेजों के जुल्म पर भी कई लोगों को गिरफ्तारी देनी पड़ रही है. इतना ही नहीं, कुर्बानी भी देनी पड़ रही है. राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सारी संपत्ति खंगाल चुकी है. घर और दफ्तर की तलाशी ले चुकी है, लेकिन किसी को कहीं से भी कुछ नहीं मिला. इसका मकसद साफ और एक ही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करो. आम आदमी पार्टी को खत्म करो. उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति को लेकर कई दर्जनों रेड हुईं और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. ऐसा कौन सा घोटालेबाज या रिश्वतखोर है, जो इस दुनिया का जो करोड़ों रूपए का घोटाला करता है और फिर रोज सुबह किसी स्कूल में पंहुचकर डेस्क लगाता है. बच्चों के बीच जाता है. एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाता है. बीजेपी आज अगर किसी पार्टी और नेता से डरती है तो वो AAP और अरविंद केजरीवाल है.
डिप्टी सीएम ने भी छात्रों को दी थी ये सलाह
बता दें कि कुछ देर पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी राजघाट में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं और छात्रों से अपील करते हुए कहा था कि अगर मुझे सीबीआई के हाथों जेल हो जाए तो अफसोस मत करना. इस बात पर गर्व करना. साथ ही छात्रों से ये भी कहा था कि ये मत सोच लेना पढ़ाई से छुट्टी हो गई.