Delhi: हिंदू देवी-देवताओं पर AAP नेता राजेंद्र पाल गौतम का विवादित बयान, BJP ने की निष्कासित करने की मांग
Rajendra Pal Gautam Controversial Statement: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूरा देश राम मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के इंतजार में हैं. वहीं आप नेता इसको लेकर दुखी हैं.
Delhi News: दिल्ली की सियासत सर्दियों के मौसम में भी गर्म बनी हुई है. एक के बाद एक आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मुसीबतें खड़ी हो जात रही हैं. इसे एक अवसर के रूप में पाकर विपक्षी दल आप और सीएम केजरीवाल पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ताजा मामला भगवान राम (Lord Ram) को न मानने और मंदिरों में पूजा न किए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) की ओर से दिए गए विवादित बयान से जुड़ा हुआ है. बीजेपी (BJP) ने न सिर्फ आप नेता को आड़े-हाथों लिया है, बल्कि केजरीवाल पर भी निशाना साधा है.
सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने लहराड़ा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उनसे भगवान राम को न मानने और पूजा करने के लिए मंदिरों में न जाने को कहा. आप के पूर्व मंत्री के इस बयान को लेकर राजधानी में सियासत शुरू हो गई. एक तरफ बीजेपी नेता हरीश खुराना ने गौतम के बयान को लेकर कहा कि आप का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस बयान की कड़ी निंदा की है.
इंडिया गठबंधन पर भी साधा निशाना
हरीश खुराना ने कहा, "राजेंद्र पाल गौतम ने अपने विवादित बयान में कहा कि क्यों दलित महिलाएं हिंदुओं के मंदिरों में जाती हैं और भगवान की पूजा करती हैं, जबकि वहां उनका रेप किया जाता है, उनकी हत्या कर दी जाती है." इसको लेकर उन्होंने आप नेता समेत उनके नए गठबंधन 'इंडिया' को भी निशाने पर लिया. खुराना ने कहा कि इनके सभी नेता हिन्दू विरोधी हैं और सनातनी आस्था के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं, फिर चाहे वो डीएमके के नेता स्टालिन हों, सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य हों या फिर आप के राजेंद्र पाल गौतम. ये सभी हिंदुओं के देवी-देवताओं और मंदिरों का अपमान करते रहते हैं. उन्होंने गौतम के बयान के लिए सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी शह पर इस तरह के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हिन्दू देवी-देवताओं और मंदिरों के लिए किए जाते हैं.
गौतम को निष्कासित करने की मांग
वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप नेता के इस विवादित बयान को लेकर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आज जहां पूरा देश राम मंदिर में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के इंतजार में हैं और इसे लेकर देश भर में हर्ष का माहौल है, वहीं आप नेता और मुख्यमंत्री इस बात को लेकर दुखी हैं. राजेंद्र पाल गौतम की ओर से हिंदू धर्म को अपमानित करने वाली टिप्पणी काफी पीड़ादायक है. उनका कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, बल्कि बार-बार उनके नेता इस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते रहते हैं, जिनका कारण उनकी समझ से परे है. उनकी मांग है कि केजरीवाल तुष्टिकरण की राजनीति बंद करें और राजेंद्र पाल गौतम पर कार्रवाई करते उन्हें पार्टी से निष्कासित करें.
ये भी पढ़ें- MCD Budget 2024: कल पेश होगा दिल्ली नगर निगम का बजट, जानें- किन कामों के लिए ज्यादा बजट मिलने की उम्मीद?