Sandeep Pathak On Manish Sisodia: दिल्ली में अगले साल जनवरी-फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया का जेल से बाहर आते की उसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस रणनीति के तहत शुक्रवार को आप के नेताओं, सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक की थी. बैठक में फैसला लिया गया कि बीजेपी की साजिशों से पर्दा उठाने के लिए सिसोदिया 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा करेंगे. उनकी पदयात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मनीष सिसोदिया हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


'अब सिसोदिया करेंगे बीजेपी को बेनकाब'


उन्होंने कहा कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा 14 अगस्त को शुरू होगी. यह लोगों को काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने की बीजेपी नेताओं की “प्रवृत्ति” (साजिश) का खुलासा करेगी. 


'AAP को तोड़ना संभव नहीं'


आप नेता संदीप पाठक ने कहा, “बैठक में यह संकल्प लिया गया कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी को तोड़ने की बीजेपी की साजिशों को हराने के लिए लड़ा जाएगा, जो सफल नहीं होने वाली है. आप को तोड़ना असंभव है.”  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तैयार है और दिल्ली के लोग भी बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. ताकि वह देश में कहीं और चुनाव जीतने और पार्टियों को तोड़ने के लिए “गंदी राजनीति” करने की हिम्मत न कर सकें.  


चरम पर AAP का चुनाव प्रचार


संदीप पाठक ने कहा कि चुनावी राज्य हरियाणा में आप पहले ही 45 जनसभाएं कर चुकी है. अब राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में बड़ी जनसभाएं की जाएंगी. आप नेता ने कहा कि पार्टी ने गांवों में छोटी-छोटी बैठकें भी की हैं. बैठकों का एक और दौर भी जल्द ही शुरू होगा.  


बता दें कि दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि 2015 में राष्ट्रीय राजधानी में 70 में से 67 विधानसभा सीटें जीतकर सत्ता में आई थी.  


Delhi Weather: दिल्ली वालों पर मौसम मेहरबान, तीन डिग्री गिरा तापमान, जानें- कब तक होगी बारिश?