Sandip Pathak on ED Chargesheet: आप नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी मामले में कहा कि ED की जांच और चार्जशीट में कोई सबूत नहीं है. निचली अदालत ने भी अपने फ़ैसले में कहा था कि ED मनी ट्रेल को साबित करने में फेल हो गई है. इस फ़ैसले में यह भी लिखा है कि ED मनी ट्रेल खोजने में विफल हो गई है.
संदीप पाठक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ईडी यह बताने में असफल रही है कि पूरे पैसे कहां से आए और कहां गए. इसमें ये भी लिखा गया है कि ईडी पैसा खोज नहीं पा रही है और जब तक पैसा नहीं खोज पा रही है तब तक ईडी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा जाए. ये विचित्र स्थिति है. यह कोर्ट के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है. एक रुपये भी बरामद नहीं हुए हैं.''
कोर्ट ने ईडी की सच्चाई ला दी है सामने- संदीप
आप नेता संदीप पाठक ने कहा, ''BJP द्वारा रचित शराब घोटाले में दो वर्षों में ED द्वारा हज़ारों जगहों पर छापा मारने के बाद देश को सिर्फ़ एक और चार्जशीट मिली है. इस चार्जशीट में ED ने अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी की आरोपी बनाया है इस चार्जशीट में जो भी बात कही गई हैं, उसपर निचली अदालत ने 20 जून को विस्तार से अपना फ़ैसला सुनाया था और ED की जांच की सच्चाई बताई थी.''
ईडी ने चार्जशीट में कही यह बात
उधर, ईडी ने शराब नीति मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है. इसमें केजरीवाल को घोटाले का किंगपिन और साजिशकर्ता बताया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi University में लॉ स्टूडेंट्स को मनुस्मृति पढ़ाने की तैयारी, जानें क्यों विरोध कर रहे प्रोफेसर