AAP MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने धर्मनिरपेक्षता की बात लाल किले से की है. सवाल यह है कि उन्हें सबसे पहले खुद इस बात पर अमल करने की जरूरत है.
आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर सांसद संजय सिंह के हवाले से कहा है कि संविधान की आत्मा में ही धर्मनिरपेक्षता (Secularism) लिखा है. प्रधानमंत्री खुद देश के धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने में लगे हैं. चुनावों में प्रधानमंत्री महंगाई की बात नहीं करते हैं. वह बेरोजगारी की बात नहीं करते, लेकिन वो मदरसा, मटन, मछली की बात करते हैं. इस मसले पर प्रधानमंत्री को तो खुद सबसे पहले धर्मनिरपेक्षता को फॉलो करना चाहिए.
ये है PM को एक सूत्रीय एजेंडा
संजय सिंह ने अपने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा था कि सदन से लेकर लालकिले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सूत्रीय कार्यक्रम नफरत फैलाना है. आज भी उन्होंने कुछ नया नहीं किया. प्रधानमंत्री मणिपुर और महंगाई पर खामोश रहे. वह विपक्ष को गाली देने में चैंपियन रहे. टीडीपी और जेडीयू को सोचना होगा की वो मोदी के नफरती एजेंडे के साथ हैं या खिलाफ हैं?
'लोकतंत्र जेल में है'
गुरुवार को उन्होंने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्होंने देश को गरीबी, बीमारी और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने की पहल की. जनता के लिए काम करने की वजह से अरविंद केजरीवाल जी को केंद्र सरकार ने जेल भेजा. आज हम आजादी दिवस मना रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र जेल में है.
Delhi Weather: बारिश से कूल हुआ दिल्ली एनसीआर, जानें- गर्मी से राहत कब तक?