Delhi Water Crisis: 'प्यासे को पानी...', BJP के प्रदर्शनों के बीच बोले AAP सांसद संजय सिंह
Delhi Water Supply: आप (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में पानी संकट को लेकर बीजेपी और एलजी पर तंज कसा है. एक तरफ बीजेपी साजिश कर रही है तो दूसरी तरफ एलजी जरूरी काम नहीं करते.
Sanjay Singh Attack On BJP: दिल्ली में पानी संकट को लेकर सियासी दलों में बीच जारी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "प्यासे को पानी पिलाने से ज्यादा पुण्य का काम नहीं होता और पानी रोकने से बड़ा कोई पाप नहीं होता है."
उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में पानी संकट बीजेपी प्रायोजित जल संकट है. बीजेपी चाहती है कि दिल्ली के लोगों को पानी न मिले. इसके लिए वो तमाम साजिशें कर रही है. दिल्ली को हरियाणा से पानी मिलता है. अगर वो जरूरी पानी नहीं दे तो पानी की कमी हो जाती है.
VIDEO | Here's what AAP leader Sanjay Singh said in a press conference over Delhi water crisis.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2024
"We believe, 'Pyase ko paani pilane se jyada punya ka kaam nahi hota', and there is no bigger sin than stopping water. I am saying there is a BJP-sponsored water crisis. BJP wants no… pic.twitter.com/Jl4p9OTWTK
'हरियाणा से नहीं मिल रहा जरूरी पानी'
हकीकत यह है कि दिल्ली को अपनी मांग के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है. जब हम हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं तो वो सुनते नहीं. हम एलजी से अनुरोध करते हैं, लेकिन वो जरूरी काम नहीं करते.
बीजेपी ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल, दिल्ली में जारी भीषण गर्मी की वजह से कई इलाकों में लोग पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है. हीटवेव जारी रहने की वजह से यह संकट और गहरा गया है. इस मसले को लेकर बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि स्थिति दिल्ली सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उत्पन्न हुई है. दूसरी तरफ आप नेताओं ने बीजेपी पर एलजी और हरियाणा सरकार के जरिए साजिश करने का आरोप लगाया है.