Sanjay Singh Bail: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत तो मिल गई है, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि आप नेता जेल से बाहर कब आएंगे? दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत का ऑर्डर पहले राउज़ एवेन्यू कोर्ट जाएगा.


वहां उनकी बेल की कंडीशन तय की जाएगी, जिसके बाद जमानत का बेल बॉन्ड भरा जाएगा. फिर, कोर्ट से रिलीज़ ऑर्डर जेल भेजा जाएगा. ये ऑर्डर स्पेशल मेसेंजर के जरिए तिहाड़ एडमिनिस्ट्रेशन के पास भेजा जाता है. 


अस्पताल में लिए जाएंगे संजय सिंह के हस्ताक्षर


फिलहाल, संजय सिंह ILBS अस्पताल में हैं. ऐसे में उनकी रिहाई कैसे होगी? सूत्रों की मानें तो नियम के अनुसार जेल एडमिनिस्ट्रेशन रिलीज़ ऑर्डर मिलने के बाद संजय सिंह के दस्तखत करवाएगा. इसके लिए जेल प्रशासन रजिस्टर और दूसरे कागज़ लेकर अस्पताल जा सकता है. वहीं, पर संजय सिंह के रजिस्टर में सिग्नेचर करवाए जाएंगे और सभी औपचारिकताएं पूरा होने के बाद अस्पताल से ही संजय सिंह को रिहा किया जा सकता है.


3 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा प्रोसेस
कोर्ट से लेकर जेल और फिर अस्पताल तक सारी औपचारिकताएं पूरी करने की जिम्मेदारी असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारी की होती है. दस्तखत करवाने के बाद संजय सिंह के रिहाई के कागज फाइनल हो जाएंगे.


आप नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने जानकारी दी है कि कोर्ट का जो भी प्रोसेस था, वो मंगलवार को आधा हो गया है. बाकी का प्रोसेस बुधवार 3 अप्रैल को पूरा हो जाएगा. आज संजय सिंह को अस्पताल में रखा गया है. वो ठीक हैं, लेकिन रूटीन प्रोसेस के लिए उन्हें हॉस्पिटल लाया गया है. अनीता सिंह ने कहा कि अभी ख़ुशी अधूरी है, तीनों भाई जब बाहर आएंगे तब ख़ुशी पूरी होगी. तीनों भाई से उनका तात्पर्य मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से है.


यह भी पढ़ें: 'जब तक तीनों भाई बाहर नहीं आएंगे...', जमानत पर संजय सिंह की पत्नी क्या कुछ बोलीं?