Sanjay Singh On BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार (18 सितंबर) को दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और शिक्षा समेत सभी मुफ्त सरकारी योजनाएं बंद कर देगी. बीजेपी ने संजय सिंह (Sanjay Singh) पर पलटवार करते हुए उन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. 


आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के निवासियों को ये मुफ्त सुविधाएं प्रदान करने का इरादा रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विरोध के बावजूद इन योजनाओं को जारी रखने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. 


उन्होंने दावा किया, "आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार दिल्ली के निवासियों को अन्य चीजों के अलावा मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से मुफ्त शिक्षा, बिजली, दवाएं प्रदान कर रही है. अगर केजरीवाल नहीं रहे तो बीजेपी ये सभी सुविधाएं बंद कर देगी.'"


दिल्ली की जनता सोचे उसके लिए बेहतर कौन?


आप नेता संजय सिंह ने कहा, "अब आपके ऊपर है. आपको सोचना होगा कि अगर केजरीवाल नहीं रहे तो दिल्ली और उसके निवासियों का क्या होगा? आपके बच्चों को मिलने वाली मुफ्त शिक्षा बंद हो जाएगी. मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा व अन्य सुविधाओं को बीजेपी बंद कर देगी."


'जनता को गुमराह न करें आप नेता'


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन पर लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया.  वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कुछ महीने पहले ही उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा था कि बिजली, पानी और राशन समेत मुफ्त सेवाएं जारी रहेंगी.


Delhi Cabinet: दिल्ली की आतिशी कैबिनेट में ये नए चेहरों हो सकते हैं शामिल, क्या केजरीवाल सरकार के मंत्री होंगे रिपीट?