Sanjay Singh On Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जनता में खुशी की लहर है.


उन्होंने कहा, ''आज का फैसला ऐसे समय पर आया है, जब देश की जनता ने पीएम मोदी के खिलाफ जनादेश दिया है. अरविंद केजरीवाल का ऐसे समय पर बाहर आना देश को मजबूती देगा. आज के फैसले से पूरी दिल्ली की जनता में खुशी की लहर है. सच्चाई की जीत हुई है.''






दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी है. उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.


सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर पटाखे जलाए. कई कार्यकर्ता झूमते हुए दिखाई दिए.


आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी. इसके बाद उन्हें 2 जून को सरेंडर करना पड़ा. अब उन्हें नियमित जमानत मिली है. इस समय केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. वो कल दोपहर तक जेल से बाहर आ सकते हैं.


राघव चड्ढा ने क्या कहा?


कोर्ट के इस फैसले पर आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, ''सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. ये न्याय की जीत है, सच्चाई की जीत है. अरविंद केजरीवाल जी को बेल देने के लिए माननीय न्यायालय का दिल से धन्यवाद.''


Arvind Kejriwal Bail Live: सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी बड़ी राहत