Sanjay Singh On Arvinder Singh Lovely: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की सियासत में सनसनी फैला दी. लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच हुए इस इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है.


लवली ने अपने इस्तीफे वाले पत्र में AAP से गठबंधन का विरोध किया है. इसको लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि गठबंधन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी.


सिंह ने कहा, ''उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं कि दिल्ली में INDIA गठबंधन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. सीएम की गिरफ्तारी हो रही थी तो कांग्रेस से सबसे पहले लवली ही पहुंचे थे, अब किसलिए वे ऐसा बोल रहे हैं वे जानें.''






दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे और उसके बाद की गतिविधियों पर संजय सिंह ने कहा, ''यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, वे लोग इसका संज्ञान ले रहे होंगे… हमें प्रतीक्षा करनी चाहिए. यह चुनाव जनता लड़ रही है, दिल्ली में भी और देश में भी. लोग मन बना चुके हैं कि जेल जा जवाब वोट से देंगे.''


अरविंदर सिंह लवली ने क्या कहा?


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शनिवार को भेजे इस्तीफा पत्र में लवली ने कहा ''कांग्रेस की दिल्ली इकाई AAP से गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने गठबंधन को स्वीकृति दे दी.''


शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली को पिछले साल अगस्त में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था.


Raghav Chadha: राघव चड्ढा के खिलाफ YouTube चैनल ने चलाई ऐसी खबर, अब पंजाब पुलिस ने लिया ये एक्शन