Delhi Exit Poll 2024: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि ये फर्जी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा कि यह साफ तौर पर दिख रहा है कि ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं. जाहिर है ये दर्शाए गए आंकड़े  संभव ही नहीं है. ये बात तो सर्वे एजेंसी भी जानती है.


उन्होंने कहा, ''सबसे अजीब बात यह है कि सभी सर्वेक्षण प्रत्येक राज्य के लिए लगभग समान नंबर दे रहे हैं. आम तौर पर इसमें व्यापक विविधताएं होती हैं. इसलिए प्रत्यक्ष रूप से सभी एग्जिट पोल में हेरफेर किया गया है.' लेकिन क्यों?''


उन्होंने आगे कहा, ''1. क्या उन्होंने ईवीएम या प्रक्रिया में हेरफेर किया है कि वास्तव में उन्हें ये सीटें मिलेंगी और वे आज इसे उचित ठहरा रहे हैं? 2. क्या वे नौकरशाही पर कुछ गलत करने के लिए दबाव डालने का संदेश भेज रहे हैं? शायद गिनती आदि के दौरान? 3. क्या वे क्षेत्रीय दलों को उनकी ओर जाने के लिए दबाव बनाने वाला  संदेश भेज रहे हैं? 4. यदि वास्तविक संख्या कम है, तो तुरंत भाजपा के भीतर विद्रोह हो जाएगा. क्या तत्काल विद्रोह को दबाने के लिए इन एग्ज़िट पोल में हेरफेर किया गया है?''






एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल


एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस-आप गठबंधन को फायदा मिलता दिख रहा है, हालांकि बीजेपी की सीटें अधिक हैं. कुल सात सीटों में बीजेपी को 4 से छह सीटें और कांग्रेस-आप गठबंधन को एक से तीन सीटें मिल सकती है.


संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ''Exit poll के नतीजों में बीजेपी को अखंड भारत से 700 सीटें. भारत - 200, पाकिस्तान - 100, अफगानिस्तान - 70, बांग्लादेश - 70, श्रीलंका - 50, भूटान - 50, नेपाल - 50 थाईलैंड - 50,  इंडोनेशिया - 30 और ईरान - 30.''


Axis My India: मनोज तिवारी vs कन्हैया कुमार में किसकी बढ़ेंगी टेंशन? एग्जिट पोल ने चौंकाया