Sanjay Singh Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पदयात्रा निकाल रहे हैं. लक्ष्मी नगर विधानसभा में आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पदयात्रा निकाली और अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी लोगों को बांटी. लोगों ने संजय सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. 


इस दौरान संजय सिंह बीजेपी पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर गलती से बीजेपी सरकार में आई तो केजरीवाल की ओर से दी जा रही सारी फ्री की सुविधाएं बंद कर देगी. संजय सिंह ने लोगों से अपील की कि इस बार आम आदमी पार्टी को 70 में से 70 सीटें दीजिए. 


आप नेताओं को जेल भेजे जाने पर क्या बोले संजय सिंह?


पदयात्रा निकालने और विधानसभा के लोगों से मिलने पर संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली के अंदर दिल्ली वालों का काम रोकने के लिए केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाला. लोगों से अपील है कि अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी पढ़िएगा. अरविंद केजरीवाल के जज्बे को जेल की दीवारें, पीएम मोदी की यातनाएं रोक नहीं सकती. दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और तीर्थयात्रा का काम जारी रहेगा.''


उन्होंने आगे कहा, ''पिछली बार 62 सीटें दी थी. इस बार 70 की 70 सीटें आम आदमी पार्टी की दीजिए. आज से पदयात्रा की शुरूआत हो रही है, कल से अलग अलग विधानसभाओं में जाएंगे.'' 


संजय सिंह की पदयात्रा के बाद लक्ष्मी नगर विधानसभा के लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एबीपी न्यूज ने इस पदयात्रा के असर पर बात की. लोगों ने कहा कि पदयात्रा के जरिए मैसेज देने की कोशिश आप की ओर से हो रही है. 


पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता ने कहा कि केजरीवाल के जेल जाने पर हमारी सुविधाएं रोकी गई, पत्र से पता चला कि दिल्ली के सीएम को टारगेट करके दिल्ली वासियों के काम रोके गए. लक्ष्मी नगर के रहने वाले दीपक सिंह ने कहा कि 2011,12 में भी पदयात्रा ने एक बार 3 सीट और 8 सीट पर सिमटने का किया, इस बार बीजेपी को जीरो सीट पर सिमट देंगे.


Delhi Encounter: दिल्ली के महरौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 5 राउंड फायरिंग, 4 गिरफ्तार