Delhi Excise Scam: आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को समन भेजे जाने को लेकर  प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को पूछताछ करने के लिए बुलाया है, लेकिन यह केवल पूछताछ नहीं है. यह उनकी गिरफ्तारी के लिए किया जा रहा है. यह जेल में डालने का नोटिस है. 


मनीष सिसोदिया पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए. 10 हजार का घोटाला, 500 जगह सीबीआई ने छापेमारी की, 14 घंटे की छापेमारी के बाद भी कोई बेनाम संपत्ति का कागज नहीं मिला. बैंक के लॉकर से भी कुछ नहीं निकला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई को मनीष सिसोदिया के बच्चे का झुनझुना मिला है, जिसे वह लेकर आ गए. 


उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही बीजेपी 


इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता इससे डरने वाले नहीं है. ऐसे शिक्षा मंत्री को बीजेपी जेल में डालने जा रही है, उनके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है. हालांकि, बीजेपी को इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा. 


कल सीबीआई करेगी सिसोदिया से पूछताछ 


उन्होंने कहा कि एक भी सुबूत भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं मिला. गुजरात चुनाव की रैलियों से पहले जानकर ऐसा किया जा रहा है. क्योंकि, उन्हें गुजरात दौरे पर जाना है. दरअसल, आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल  11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. सिसोदिया ने खुद भी समन मिलने के बाद इसे लेकर ट्वीट किया था. 


बता दें कि, मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने समन किया है. दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. यह इस मामले की पहली गिरफ्तारी थी. 


ये भी पढ़ें: 


दिल्ली शराब घोटाला मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से फिर होगी पूछताछ, CBI ने भेजा समन


CBI का समन मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा