Hindenburg New Report: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हिंडनबर्ग की नई रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद से लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने देश के पीएम को इस मामले में निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी बेनामी कंपनी में सेबी प्रमुख की निवेश की जांच जेपीसी से कराओ, वरना लोग गलत समझेंगे.
संजय सिंह ने अपने एक्स पोस्ट पर कहा, 'मोदी जी की ईमानदारी देखिए, उन्होंने उस माधबी बुच को सेबी प्रमुख बनाया, जो बरमुडा और मारीशस के बेनामी फंड में निवेश करती हैं. बेनामी मतलब ऐसी कंपनियां जिसके न तो कर्मचारी का पता है, न ही आय के स्रोत का, लेकिन वो कंपनियां भारत में अडानी की कंपनी में हजारों करोड़ रुपये लगाकर फर्जी तरीके से शेयर का दाम बढ़ाती हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसी घोटाले की जांच सेबी प्रमुख को करनी थी, इसी बेनामी फंड में खुद उनका निवेश है. मोदी जी JPC से जांच कराओ वरना लोग समझेंगे “चौकीदार ही चोर है”.
मोदी सरकार को लग गई थी भनक
दो दिन पहले संजय सिंह ने इस मसले पर कहा था कि "हिंडनबर्ग खुलासे की भनक मोदी सरकार को लग गई थी. यही वजह है कि तीन दिन पहले पीएम मोदी ने संसद का सत्र समाप्त कर दिया. मोदी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी है. अपने पूंजीपति दोस्त को बचाने के लिए पीएम मोदी ने उसी सेबी अध्यक्ष से जांच कराई, जिसने घोटाला किया. सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करे."
'मनीष सिसोदिया दिल्ली में BJP की...', दिल्ली विधानसभा चुनाव पर संदीप पाठक का बड़ा बयान