AAP Fast Today In Hindi: दिल्ली आबकारी नीति मामले में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का उपवास जंतर मंतर पर शुरू हो गया है. आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी (BJP) के इशारे पर ईडी ने सीएम व पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया.
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी वाले चाहे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को कितना भी परेशान क्यों न कर लें, उससे हम लोग डरने वाले नहीं है. इस जंग में तानाशाही हारेगी और लोकतंत्र की जीत होगी.
सीएम की गिरफ्तारी एक साजिश
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सामूहिक उपवास पर बैठने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह व बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके आप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल की साजिशन गिरफ्तारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर उपवास पर बैठने के लिए मजबूर हुए हैं.
ईडी ने 20 हजार पेज छिपाए
इससे पहले आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया था कि PMLA section 50 का बयान न्यायाधीश के सामने दिए गए बयान के समान है, लेकिन अधिवक्ता फारूख खान को सुनकर देश की जनता हैरान होगी की ईडी ने जांच से संबंधित 20 हजार पन्ने छिपा लिए. इतना ही नहीं, ईडी के कोर्ट के आदेश के बाबजूद वकीलों को कागज दिखाने में रोड़ा अटका रहे हैं. उन्होंने की दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर केस बनाया गया है. यह केस फर्जी है.